आई.आई.ए चेयरमैन ने उद्योग आयोग उपायुक्त को क्षेत्र की समस्याओ को लेकर दिखाया आइना

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कानपुर देहात चैप्टर चेयरमैन रोहित ब्रिज पुरिया एक प्रतिनिधिमंडल के साथ उद्योग आयोग उपायुक्त  मोहम्मद साउद जी से मिले एवं कानपुर देहात औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित उद्योगों एवं नेशनल हाईवे पर स्थापित उद्योगों एवं हाईवे से लिंक रोड पर स्थापित उद्योगों में बरसात के जलभराव की स्थिति के कारण उद्योगों का हो रहा नुकसान ,

अमन यात्रा, कानपुर देहात।  इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कानपुर देहात चैप्टर चेयरमैन रोहित ब्रिज पुरिया एक प्रतिनिधिमंडल के साथ उद्योग आयोग उपायुक्त  मोहम्मद साउद जी से मिले एवं कानपुर देहात औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित उद्योगों एवं नेशनल हाईवे पर स्थापित उद्योगों एवं हाईवे से लिंक रोड पर स्थापित उद्योगों में बरसात के जलभराव की स्थिति के कारण उद्योगों का हो रहा नुकसान ,पर उद्योग उपायुक्त महोदय को अवगत कराया गया एवं उपलब्ध साधनों से तुरंत जलभराव की स्थिति के निराकरण की संभावना पर विचार विमर्श किया गया, एवं सभी लोग इस निष्कर्ष पर पहुंचे के तत्काल जलभराव की स्थितियों के निस्तारण के लिए औद्योगिक क्षेत्रों से लगे हुए ग्रामीण क्षेत्रों में सिंचाई विभाग द्वारा बनाए हुए इरीगेशन चैनल को साफ करवा कर वहां की मिट्टी हटाकर बरसात के जल का उस के माध्यम से उपलब्ध निस्तारण जल प्रवाह हेतु बनाए गए नालों के माध्यम से किया जाए.

 

हाल फिलहाल समस्या का समाधान होने के बाद परमानेंट स्थाई रूप से जल निस्तारण के लिए बृहद योजना बनाकर इस समस्या का समाधान किया जाए जिससे कि कानपुर देहात औद्योगिक क्षेत्र में आने वाले नए उद्योग एवं स्थापित उद्योगों का विकास हो सके एवं मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के मिशन के अनुरूप उद्योगों का विकास हो एवं ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रीय लोगों को रोजगार प्राप्त हो सके कृषि के बाद लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योगों के माध्यम से ही देश का एवं क्षेत्रीय ग्रामीणों का विकास हो सकता है।

रोहित बृजपुरिया आईआईए कानपुर देहात चैप्टर चेयरमैन मैं बताया कल दिनांक 19 जुलाई को सांयकाल एनएचएआई के अधिकारियों एवं यू पी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी आशुतोष पांडे जी एवं आईआईए के मंडल अध्यक्ष राजीव शर्मा जी के साथ एनएचएआई पर स्थापित उद्योगों में जलभराव की स्थिति का अवलोकन किया गया एवं एन एच आई के अधिकारी अजय सिंह जी ने आश्वस्त किया की 20 जुलाई से रनिया क्षेत्र में हाईवे के ड्रेनेज की सफाई प्रारंभ हो जाएगी एवं 4 से 5 दिनों में यह कार्य संपन्न हो जाएगा जिससे उद्योगों में जलभराव की समस्या का निस्तारण किया जा सकेगा।आज की इस बैठक मै राज वीर दीक्षित जी उपाध्यक्ष आईआईए कानपुर देहात,अवम शुक्लाजी एस्ट्रल पाइप अनुराग मिश्रा, उमेश जी मोदीबोंड,दीपक दीक्षित जी, एवम अन्य उद्योगपति उपास्थित हुए।

Author: Pranshu Gupta

Pranshu Gupta

Recent Posts

वीडियोज के जरिए अध्यापन कार्य का डायट करेगा मूल्यांकन

कानपुर देहात। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के शिक्षण कार्य का अब मूल्यांकन किया…

37 mins ago

छात्र नेता सौरभ सौजन्य की अगुआई में कैंडल मार्च निकाल अपना आक्रोश जताया

कानपुर। नरेंद्रदेव कृषि विवि अयोध्या में गाइड/सलाहकार के उत्पीड़न पर आत्महत्या करने वाले छात्र यशपाल…

18 hours ago

कानपुर देहात में फसल की रखवाली कर रहे किसान की ट्रैक्टर से कुचलकर दर्दनाक मौत,परिजन बेहाल

पुखरायां।कानपुर देहात में बीते शुक्रवार की रात्रि फसल की रखवाली कर रहे एक किसान की…

18 hours ago

मतदान कार्मिक की अनुपस्थिति पर होगी एफoआईoआरo/ मुकदमा

कानपुर देहात। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 45 जालौन लोकसभा के भोगनीपुर विधानसभा में…

19 hours ago

This website uses cookies.