कानपुर देहात

आक्रोशित अधिवक्ताओ ने मौन विरोध प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन

मैथा तहसील में अपने साथी अधिवक्ता रामनरेश एडवोकेट के साथ हुई मारपीट से आक्रोशित अधिवक्ताओ ने अपने द्वारा दिये तीन दिन का समय समाप्त करते हुए मौन विरोध प्रदर्शन समाप्त करते हुए भूपेंद्र यादव एडवोकेट कुलदीप तिवारी एडवोकेट विनोद अवस्थी एडवोकेट ने एस डी एम रामशिरोमणि से वार्ता कर ज्ञापन दिया .

भाऊपुर,अनुराग स्वर्णकार। मैथा तहसील में अपने साथी अधिवक्ता रामनरेश एडवोकेट के साथ हुई मारपीट से आक्रोशित अधिवक्ताओ ने अपने द्वारा दिये तीन दिन का समय समाप्त करते हुए मौन विरोध प्रदर्शन समाप्त करते हुए भूपेंद्र यादव एडवोकेट कुलदीप तिवारी एडवोकेट विनोद अवस्थी एडवोकेट ने एस डी एम रामशिरोमणि से वार्ता कर ज्ञापन देते हुए कहाँ की लायर्स एसोसिएशन मैथा द्वारा दिये तीन दिवसीय समय बीतने के बाउजूद अभी तक तहसील परिसर की भूमि पर अवैध निर्माण कर बनाये गए मकान हमलावर जयप्रकाश उसकी पत्नी व माँ को अभी तक क्यों गिरफ्तार नहीं कर पाई हैं न ही तहसील परिसर की भूमि पर बने अवैध मकानों पर कोई कार्यवाही की जा सकी.

ये भी पढ़े- कानपुर देहात प्रेस क्लब के अध्यक्ष महामंत्री ने की पुलिस अधीक्षक केशव कुमार से मुलाकात

ऐसी कौन सी पुलिस की मजबूरी नकामी है जिससे गिरफ्तारी नहीं हो गई जिससे साफ तौर पर यह प्रतीत होता हैं सबकी संधिकता लिप्त है कोतवाल शिवली से एस डी एम रामशिरोमणि व भूपेंद्र यादव एडवोकेट द्वारा वार्ता किये जाने पर कोई सन्तुष्टि न मिलने पर लायर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने अभी तो अंगडाई हैं आगे और लड़ाई पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद अधिवक्ता एकता जिंदाबाद  के नारे लगाते हुए एसपी महोदय को ज्ञापन देने की वार्ता करते हुए आगे उग्र होकर प्रदशर्न देने की चेतावनी देते हुए अपने साथी को न्याय दिलाने की रणनीत तय की.

ये भी पढ़े- रिमझिम बारिश के चलते एक कच्चा मकान भरभरा कर ढहा, पति-पत्नी की दर्दनाक मौत

इस मौके पर केके पांडेय एडवोकेट, विवेक भदौरिया एडवोकेट, मोनू पांडेय एडवोकेट, उमाकान्त तिवारी, एडवोकेट शिववीर चौहान एडवोकेट, गीतेश अग्निहोत्री एडवोकेट, नेहा शुक्ला एडवोकेट, आशुतोष रामप्रताप चौहान, आशुतोष तिवारी, शिवकुमार, अंश कुमार, कल्पना कश्यप, नीलम यादव, नेहा पाल सहित काफी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button