कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

आपकी फ्री पॉकेट लाइब्रेरी है दीक्षा एप : अनन्त त्रिवेदी एसआरजी

दीक्षा मोबाइल एप को भारत सरकार के डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर नॉलेज शेयरिंग पोर्टल और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के द्वारा बनाया गया है लेकिन कई लोगों को इसके बारे में नहीं पता है कि दीक्षा एप क्या है , इसे कैसे डाउनलोड करे और दीक्षा एप का इस्तेमाल कैसे किया जाता है एसआरजी अनन्त त्रिवेदी जनपद में लगातार दीक्षा एप को लेकर मुहिम चला रहे हैं उन्होंने बताया कि कोरोना के इस मुश्किल समय में सरकार द्वारा ई-लर्निंग और डिजिटल माध्यमों से पढाई पर जोर दिया जा रहा है.

कानपुर देहात : दीक्षा मोबाइल एप को भारत सरकार के डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर नॉलेज शेयरिंग पोर्टल और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के द्वारा बनाया गया है लेकिन कई लोगों को इसके बारे में नहीं पता है कि दीक्षा एप क्या है , इसे कैसे डाउनलोड करे और दीक्षा एप का इस्तेमाल कैसे किया जाता है एसआरजी अनन्त त्रिवेदी जनपद में लगातार दीक्षा एप को लेकर मुहिम चला रहे हैं उन्होंने बताया कि कोरोना के इस मुश्किल समय में सरकार द्वारा ई-लर्निंग और डिजिटल माध्यमों से पढाई पर जोर दिया जा रहा है.

दीक्षा एप राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा जारी गयी एक ई-लर्निंग एप्लीकेशन है जो ऑनलाइन पढाई करने के लिए बनायीं गयी है दीक्षा एप पर एनसीईआरटी सम्बंधित कक्षा एक से लेकर कक्षा बारह तक हर स्टेट और हर माध्यम की सभी ई-टेक्सट बुक्स उपलब्ध है और यहाँ पर उपलब्ध सभी ई-टेक्सट बुक्स क्यूआर के साथ मैप की गई है

इस एप का प्रयोग विद्यार्थी , शिक्षक और पेरेंट्स भी कर सकते है , इस में यूजर कक्षा एक से लेकर बारह तक किसी भी विषय की ऑनलाइन पढाई कर सकता है यहाँ पर यूजर को अपनी स्टेट और बोर्ड को चुनने का ऑप्शन मिलता है जिससे विद्यार्थी और शिक्षकों को सम्बंधित विषय पढ़ने में आसानी होती है और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए भी यह एप काफी उपयोगी है,

दीक्षा एप की एक और खास बात यह है की दीक्षा एप में आप हिंदी और अंग्रेजी की साथ तमिल , तेलुगु और मराठी भाषा मे भी पढ़ाई कर सकते है,  इस एप की सबसे खास बात यह है की दीक्षा एक भारतीय एप है जिसे भारत सरकार द्वारा लांच किया गया है इसलिए यह एक सेफ और सिक्योर एप्लीकेशन है ,

यह एप्लीकेशन टीचर्स और स्टूडेंट्स दोनों यूज़ कर सकते है क्योंकि दीक्षा एप दोनों के लिए उपयोगी है,

दीक्षा में भारत की अलग अलग भाषाओं मे सभी बोर्ड और राज्यों का स्टडी मैटेरियल उपलब्ध है,

एप पर वीडियो , पीडीऍफ़ जैसे अलग अलग फोर्मट्स में स्टडी मैटेरियल उपलब्ध है.

दीक्षा एप से यूजर स्टडी मटेरियल डाउनलोड करके उसे ऑफलाइन इस्तेमाल कर सकता है.

इस एप में यूजर स्टडी मटेरियल को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकता है .

इस एप में आपको जॉयफुल थीम और क्लासिक थीम जैसी अलग अलग थीम्स मिलती है.

इस एप में यूजर समूह में जुड़ सकता है.

यह एप उसे करने में आसान है.

दीक्षा प्लेटफार्म वेबसाइट में भी उपलब्ध है.

दीक्षा एप वेब प्लेटफार्म के साथ एंड्राइड एप्लीकेशन के रूप में भी उपलब्ध है आप गूगल प्लेस्टोर से इस एप को आसानी से डाउनलोड कर सकते है इस एप को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार है सबसे पहले अपने एंड्राइड डिवाइस में गूगल प्लेस्टोर ओपन करें प्लेस्टोर ओपन होने के बाद सर्च बॉक्स में दीक्षा एप टाइप करके सर्च करें सर्च करने के बाद आपके सामने सबसे पहले दीक्षा का ऑफिसियल एप्लीकेशन आएगा उसे आपको इंस्टाल कर लेना है.

दीक्षा एप को इस्तेमाल करना काफी आसान है क्योंकि इसका यूजर इंटरफ़ेस काफी शानदार और यूजर-फ्रेंडली है लेकिन आपको फिर भी यह एप इस्तेमाल करने प्रॉब्लम आ रही है और आप जानना चाहते है की दीक्षा एप कैसे इस्तेमाल किया जाता है तो आप नीचे बताई स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं दीक्षा एप इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले उसे अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके ओपन कर ले एप ओपन करने के बाद आपको थोड़ा बेसिक सेटअप करना होता है यहाँ पर आपको सबसे पहले लैंग्वेज सेलेक्ट कर लेनी है यहाँ पर आपको कोई भी एक लैंग्वेज सेलेक्ट करें जो आपको अच्छे से आती है बाद में आप लैंग्वेज को चेंज भी कर सकते है भाषा चुनने के बाद अगली स्क्रीन पर आपको अपनी भूमिका चुननी है की आप कौन है विद्यार्थी , शिक्षक या लीडर इसे आप अपने हिसाब से चुन सकते है अगर आप एक स्टूडेंट है तो यहाँ पर विद्यार्थी वाला ऑप्शन सेलेक्ट करे अपनी भूमिका चुनने के बाद अगली स्क्रीन पर आपको क्यूआर कोड स्कैन करने के लिए कहा जाता है अगर आपके पास गवर्नमेंट स्कूल की किताबें हैं तो आपको पता ही होगा की सभी किताबों पर एक क्यूआर कोड लगा होता है आप किताब पर लगे क्युआर कोड को स्कैन करके वही किताब अपने मोबाइल में पढ़ सकते है , क्यूआर कोड स्कैन करने के लिए आपको एप में नीले कलर के बटन पर क्लिक करना होगा जिसपर लिखा स्कैन करने के लिए टैप करे होता है.

अगर आपके पास स्कैन करने के लिए कोई भी किताब नहीं है तो टेंशन वाली कोई बात नहीं है अगर आपके पास स्कैन करने के लिए किताब नहीं भी है तो फिर भी आप इस एप पर पढाई कर सकते है.

यदि आपके पास स्कैन करने के लिए कोई बुक नहीं है तो सबसे पहले आपको निचे वाले बोर्ड चुनिए वाले ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है . आप जिस भी बोर्ड की किताबे पढ़ना चाहते है उस बोर्ड का नाम सेलेक्ट करें और निचे वाले जमा करे बटन पर क्लिक कर दें बोर्ड सेलेक्ट करने के बाद आपको अपना माध्यम और कक्षा भी सेलेक्ट कर लेनी है की आप कौन से मीडियम में कौन सी क्लास की किताबे पढ़ना चाहते है यहाँ पर आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं है क्योंकि बोर्ड ,माध्यम ,कक्षा आप बाद में चेंज भी कर सकते है .

बोर्ड ,माध्यम और कक्षा सेलेक्ट करने के बाद निचे वाले जारी रखें बटन पर क्लिक करें .

दीक्षा एप में बोर्ड ,माध्यम और कक्षा यह सब सेलेक्ट करके जैसे ही आप जारी रखें पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया स्क्रीन ओपन हो जाएगा जिसमे आपको स्टेट और डिस्ट्रिक्ट यानि अपना राज्य और जिला सेलेक्ट कर लेना है उसके बाद “जमा करें” वाले बटन पर क्लिक कर दें

जैसे ही आप “जमा करें” पर क्लिक करते है आपका दीक्षा एप सफलतापूर्वक ओपन हो जाएगा और आपको यहां पर वो सभी किताबे और स्टडी मटेरियल मिल जाएगा जो आपने सेलेक्ट किया था

एप में आने के बाद आपको अलग अलग फीचर्स देखने को मिलेंगे-

यहाँ पर आपको कक्षा १ से लेकर कक्षा १२ तक सभी मेडियम की अलग अलग पुस्तकें देखने को मिलेगी जिन्हे आप पढ़ सकते है और उन्हें वीडियो , आलेख , इंटरैक्टिव जैसे फोर्मट्स में देख सकते है आप इन सभी किताबों को डाउनलोड कर बाद में ऑफलाइन भी चला सकते है .

यहाँ पर आपको अलग अलग संस्थाओं द्वारा आयोजित कोर्सेस देखने को मिल जाएंगे यह कोर्सेस आपके स्कूल के सिलेबस से अलग होते है आप स्कूल के पढाई के साथ साथ इन कोर्सेस को भी पढ़ सकते है , यहापर काफी उपयोगी और अच्छे अच्छे कोर्सेस फ्री में उपलब्ध होते है

अगर आप डाउनलोड वाले ऑप्शन में जाते है तो आपको वह पर आपने डाउनलोड किये हुए पुस्तकें , कोर्सेस देखने को मिलते है जिन्हे आप बिना इंटरनेट के ऑफलाइन भी चला सकते है

अगर आपके पास कोई स्कूल का किताब है जिसे आप अपने दीक्षा एप पर पढ़ना चाहते है तो आप इस स्कैन वाले ऑप्शन का यूज़ करके अपने किताब पर लगे क्युआर कोड को स्कैन करके वो बुक अपने मोबाइल पर पढ़ सकते है। प्रोफाइल ऑप्शन की सहायता से आप अपनी प्रोफाइल को मैनेज कर सकते है आप यहाँ से अपना बोर्ड , माद्यम , कक्षा और विषय भी चेंज कर सकते है और साथ में आप यहाँ से अपना राज्य और जिला भी बदल सकते है , प्रोफाइल ऑप्शन से आप अपनी भूमिका भी बदल सकते है मतलब आप विद्यार्थी से शिक्षक या शिक्षक से विद्यार्थी के रूप में इस एप में प्रवेश कर सकते है. दीक्षा एप भारत सरकार द्वारा बनाया हुआ एक काफी शानदार एप्लीकेशन है जिसे इस्तेमाल करने के कई फायदे है. यदि इस एप को ज्यादा से ज्यादा लोगों द्वारा यूज़ किया जाये तो भारत में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा. इस एप की सहायता से विद्यार्थी किताबों के मुकाबले आसानी से पढ़ पाएंगे क्योंकि इसमें मनोरंजक तरीके से वीडियोस और अन्य तरीकों से विद्यार्थी अलग अलग विषयों को पढ़ सकते है. इस एप्लीकेशन में कई प्रकार के अन्य कोर्सेस भी उपलब्ध है जो आपके स्कूल के किताबों में नहीं है. इस एप्लीकेशन को हम कभी भी और कही भी मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते है एक प्रकार से यह आपकी फ्री पॉकेट लाइब्रेरी है। इसे सभी तक पहुंचाने के लिए हमें कटिबद्ध प्रयास करने होंगे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button