कानपुर देहात

आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत जनपद के निजी चिकित्सालय नहीं दे रहे लाभार्थियों को मदद

जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने उन चिकित्सालयों को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि जिले के ऐसे चिकित्सालय जिन्होंने अभी तक आयुष्मान लाभार्थी का इलाज नहीं किया है ऐसे चिकित्सालय इन्एैक्टिव श्रेणी में आ गये हैं।

Story Highlights
  • जिलाधिकारी ने इन निजी अस्पतालों के सम्बन्ध में जारी किया निर्देश।
  • प्रत्येक निजी चिकित्सालय आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत कार्ड होने की स्थिति में ईलाज कराया जाना सुनिश्चित करें: जिलाधिकारी
कानपुर देहात,अमन यात्रा। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने उन चिकित्सालयों को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि जिले के ऐसे चिकित्सालय जिन्होंने अभी तक आयुष्मान लाभार्थी का इलाज नहीं किया है ऐसे चिकित्सालय इन्एैक्टिव श्रेणी में आ गये हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार की अतिमहत्वपूर्ण योजना है इन अस्पतालों द्वारा इस योजना में रूचि न लेने के कारण जनपदवासियों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है जो इन चिकित्सालयों की घोर लापरवाही का प्रतीक है। जिलाधिकारी ने इन चिकित्सालयों को निर्देशित करते हुए कहा कि इन चिकित्सालयों में आने वाले प्रत्येक मरीज अथवा उसके तीमारदार से उनके पास आयुष्मान कार्ड होने की जानकारी प्राप्त करें तथा कार्ड होने की स्थिति में उनका इलाज आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत कराया जाना सुनिश्चित करें।
जिससे अधिक से अधिक लाभार्थियों को योजना का लाभ प्राप्त हो सके, एवं इस कार्य हेतु प्रत्येक चिकित्सालय ओ0पी0डी0 के समीप एक हेल्पडेस्क बनाया जाना सुनिश्चित करें, इन अस्पतालों का ब्योरा इस प्रकार है।
अनन्तराज हाॅस्पिटल अकबरपुर, राजावत हाॅस्पिटल अकबरपुर, ईशा हाॅस्पिटल सिकन्दरा, पवन तनय हाॅस्पिटल अकबरपुर, राजावत हाॅस्पिटल रनियां, माँ उर्मिला हाॅस्पिटल सिकन्दरा, वी0पी0एन0 हाॅस्पिटल पुखरायां।
Print Friendly, PDF & Email
pranjal sachan
Author: pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

Related Articles

AD
Back to top button