कानपुर देहात

इग्नू द्वारा युवाओं के कौशल उन्नयन हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

रामस्वरूप ग्राम उद्योग परास्नातक महाविद्यालय पुखरायां कानपुर देहात में संचालित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू के समन्वयक डॉ पर्वत सिंह ने बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ द्वारा युवाओं के कौशल उन्नयन हेतु सात दिवसीय रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के साथ दिनांक 7 फरवरी 2023 को हुआ। यह कार्यक्रम टाटा कंसलटेंसी सर्विसेस( टी.सी. एस) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

सुनीत श्रीवास्तव,पुखरायां। रामस्वरूप ग्राम उद्योग परास्नातक महाविद्यालय पुखरायां कानपुर देहात में संचालित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू के समन्वयक डॉ पर्वत सिंह ने बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ द्वारा युवाओं के कौशल उन्नयन हेतु सात दिवसीय रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के साथ दिनांक 7 फरवरी 2023 को हुआ। यह कार्यक्रम टाटा कंसलटेंसी सर्विसेस( टी.सी. एस) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में श्री निर्दोष गुप्ता ज्वाइंट जनरल मैनेजर उत्तर प्रदेश मेट्रो मुख्य अतिथि एवं डॉ सुनीता गुप्ता ओएसडी /यस एल ओ, एनएसएस इकाई उत्तर प्रदेश शासन व श्री शिवम कटियार, आई आर आर एस विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

 

सहायक क्षेत्रीय निदेशक एवं कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ कीर्ति विक्रम सिंह ने कहा कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज द्वारा अपने सीएसआर इनीशिएटिव के तहत इस रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत युवाओं को 90 घंटे का कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा इसके बाद उन्हें टीसीएस द्वारा संचालित रोजगार मेलों में प्रतिभाग् कराया जाएगा।

 

वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ मनोरमा सिंह ने कार्यक्रम को उद्बोधन मे टीसीएस द्वारा संचालित इस कार्यक्रम की प्रशंसा की और कहा कि प्रथम चरण में इस कार्यक्रम का आयोजन इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं लखनऊ में चल रहे विद्यार्थियों के लिए किया जाएगा ,द्वितीय चरण में इसका आयोजन विभिन्न अध्ययन केंद्रों में किया जाएगा जिसमें इग्नू अध्ययन केंद्र पुखराया भी शामिल है

 

श्री निर्दोष गुप्ता ज्वाइंट जनरल मैनेजर उत्तर प्रदेश मेट्रो ने युवाओं को जीवन कौशल के विषय में विस्तार से बताया एवं उन्हें सिविल सर्विसेज की परीक्षा हेतु उपयोगी तकनीकों के विषय में जानकारी दी

 

डॉ सुनीता गुप्ता ओएसडी /एस एल ओ ,एनएसएस इकाई उत्तर प्रदेश शासन ने अपने उद्बोधन में एनएसएस इकाई इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ द्वारा स्वयंसेवकों के कौशल उन्नयन हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि इग्नू संभवत मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा का देश का पहला ऐसा विश्वविद्यालय है जिसे शासन द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई प्रदान की गई।

 

स्क्वाडर्न लीडर तूलिका रानी द्वारा जी-20 में भारत की अध्यक्षता विषय पर प्रकाश डाला गया एवं युवाओं को राष्ट्र निर्माण हेतु प्रेरित किया गया।

 

श्री शिवम कटिहार आई आर आर एस द्वारा विद्यार्थियों को स्टार्टअप लगाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के विषय में जागरूक किया एवं प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित हो रही इन्वेस्टर सम्मिट में भाग लेने की सलाह दी।

 

श्री सुब्रत मुखर्जी प्रशिक्षक यूथ एंप्लॉयमेंट प्रोग्राम सीएसआर टीसीएस लखनऊ ने अपने उद्बोधन में प्रशिक्षण कार्यक्रम के विषय में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक करने के पश्चात उन्हें संस्थान द्वारा संचालित रोजगार मेलों में भाग लेने हेतु अवसर प्रदान किया जाएगा।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

शिक्षक पर कूट रचित एफआईआर के विरोध में शैक्षिक महासंघ ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन

कानपुर देहात। अमरौधा ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय अटवा के शिक्षक मनोज गुप्ता पर एक…

3 hours ago

कानपुर देहात में 13 और 20 मई को रहेगा सार्वजनिक अवकाश

राजेश कटियार, कानपुर देहात। जनपद में लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए…

3 hours ago

तेज रफ्तार 108 एंबुलेंस ने ई रिक्शा में मारी जोरदार टक्कर,एक की मौत चार गंभीर,परिजन बेहाल

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात से एक बड़ी खबर सामने आई है।यहां गुरुवार शाम मुंगीसापुर…

14 hours ago

लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता के लिए बीएसए ने थीम सांग किया लांच

राजेश कटियार , कानपुर देहात। मतदाता जागरूकता को लेकर बीएसए द्वारा एक खास गीत तैयार…

1 day ago

अकबरपुर महाविद्यालय परिसर में पुर्तगाल के गणितज्ञ प्रोफेसर टियागा ने दिया अतिथि व्याख्यान

सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : अकबरपुर महाविद्यालय में लिस्बन विश्वविद्यालय पुर्तगाल के प्रोफेसर जेकेबी टियागा…

1 day ago

इस तारीख से इस तारीख तक बन्द रहेंगी शराब की दुकानें

कानपुर देहात। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत चतुर्थ चरण दिनांक 13.05.2024 को लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र…

1 day ago

This website uses cookies.