इच्छुक अभ्यर्थी आवेदित विषयों हेतु निर्धारित शुल्क कोष पत्र के माध्यम से राजकीय कोषागार में करें जमा

उ०प्र० प्रयागराज द्वारा संचालित वर्ष 2022 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा से सम्बन्धित उत्तर पुस्तिकाओं की सन्निरीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र स्वीकार किये जाने की अन्तिम तिथि दिनांक 12 जुलाई, 2022 निर्धारित की गयी है।

कानपुर देहात,अमन यात्रा। सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उ०प्र० प्रयागराज के निर्देशों की जानकारी देते हुए  जिला विद्यालय निरीक्षक अरविन्द्र कुमार द्विवेदी ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ०प्र० प्रयागराज द्वारा संचालित वर्ष 2022 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा से सम्बन्धित उत्तर पुस्तिकाओं की सन्निरीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र स्वीकार किये जाने की अन्तिम तिथि दिनांक 12 जुलाई, 2022 निर्धारित की गयी है। सन्निरीक्षा शुल्क रूपया – 500.00 (पाँच सौ रूपये) प्रति प्रश्नपत्र की दर से (लिखित एवं प्रयोगात्मक खण्ड हेतु पृथक पृथक) निर्धारित है। सन्निरीक्षा से सम्बन्धित आवश्यक निर्देश परिषद की वेबसाइट नचउेचण्मकनण्पद पर उपलब्ध है।

सन्निरीक्षा से सम्बन्धित इच्छुक अभ्यर्थी आवेदित विषयों हेतु निर्धारित शुल्क कोष पत्र के माध्यम से भी राजकीय कोषागार में जमा करेंगे। तत्पश्चात ऑनलाइन भरे सन्निरीक्षा आवेदन पत्र के विवरणों को डाउनलोड कर उसके प्रिंट आउट के साथ सन्निरीक्षा हेतु जमा किये गये सन्निरीक्षा के मूल चालान पत्र को उनके सत्यापन हेतु संलग्नकर उसे रजिस्टर्ड डाक से परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज को निर्धारित तिथि 12 जुलाई 2022 तक प्रेषित करेगे। क्षेत्रीय कार्यालय में सीधे अथवा कोरियर अथवा साधारण डाक से भेजना गया कोई भी आवेदन पत्र ऑफलाइन स्वीकार नहीं किया जायेगा। सन्निरीक्षा शुल्क किसी राजकोष में “0202 शिक्षा, खेल, कला और संस्कृति, 01 सामान्य शिक्षा, 102 माध्यमिक शिक्षा, 102 बोर्ड की परीक्षाओं का शुल्क के खाते में जमा होना चाहिए। कोष पत्र (चालान) को संस्थागत परीक्षार्थी आवेदन पत्र अग्रसारित करने वाले केन्द्र व्यवस्थापक से सत्यापित करा सकते है। कोष पत्र में परीक्षार्थी का नाम व पूर्ण पता, अनुक्रमांक एवं परीक्षा का नाम तथा वर्ष स्पष्ट रूप से अंकित होना चाहिए एवं साथ में नेट द्वारा निर्गत अंकपत्र की प्रति भी संलग्नक करना अनिवार्य है।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

जिलाधिकारी के नेतृत्व में पोलिंग पार्टियां सकुशल हुई रवाना

कानपुर देहात। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल,शांतिपूर्ण,निष्पक्ष रूप में संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी…

39 mins ago

मंत्रमुग्ध कर देने वाली सजावट के साथ तृतीय वार्षिक श्याम महोत्सव हुआ संपन्न

अमन यात्रा ब्यूरो। कानपुर देहात जनपद मुख्यालय स्थित जनकपुरी मैदान में खाटू श्याम बाबा का…

41 mins ago

कमजोर विद्यार्थियों के लिए चलेंगी विशेष कक्षाएं

लखनऊ/कानपुर देहात। सूबे के माध्यमिक विद्यालयों में कमजोर विद्यार्थियों की पहचान की जाएगी। इन विद्यार्थियों…

47 mins ago

वीडियोज के जरिए अध्यापन कार्य का डायट करेगा मूल्यांकन

कानपुर देहात। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के शिक्षण कार्य का अब मूल्यांकन किया…

2 hours ago

This website uses cookies.