इटावा से कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी अम्बियापुर में पलटी।कई डिब्बे एक दूसरे के ऊपर चढ़े और कई डिब्बे पटरी से नीचे उतरे।

इटावा से कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी अम्बियापुर में पलटी।कई डिब्बे एक दूसरे के ऊपर चढ़े और कई डिब्बे पटरी से नीचे उतरे। गाड़ी  नंबर 155 गुड्स ट्रेन डाउन लाइन ईस्ट यार्ड में गिरी ट्रेन। ट्रेन पूर्ण रूप से हुई क्षतिग्रस्त व पटरिया भी हुई पूर्ण रूप से क्षत-विक्षत।करीब 24 से 25 डिब्बे हुए पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त, डाउन लाइन ट्रैक पूर्ण रूप से हुआ बन्द एवं डीएफसीसी लाइन भी हुई प्रभावित। ट्रेन पलटने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

झींझक , राहुल कुमार : इटावा से कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी अम्बियापुर में पलटी।कई डिब्बे एक दूसरे के ऊपर चढ़े और कई डिब्बे पटरी से नीचे उतरे। गाड़ी  नंबर 155 गुड्स ट्रेन डाउन लाइन ईस्ट यार्ड में गिरी ट्रेन। ट्रेन पूर्ण रूप से हुई क्षतिग्रस्त व पटरिया भी हुई पूर्ण रूप से क्षत-विक्षत।करीब 24 से 25 डिब्बे हुए पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त, डाउन लाइन ट्रैक पूर्ण रूप से हुआ बन्द एवं डीएफसीसी लाइन भी हुई प्रभावित। ट्रेन पलटने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। रेलवे कर्मचारी व अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं, रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी ट्रेन पलटने के कारण जानकारी कर रहे हैं जांच कर ट्रैक को शुचारू रूप से पुनः चालू करने का प्रयास निरंतर किया जा रहा।सुबह तड़के करीब 4 बजे की  घटना, कानपुर देहात के रूरा अंबियापुर स्टेशन के बीच मालगाड़ी के 24 डब्बे पटरी से उतर गए इस हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारियों ने तत्काल दिल्ली हावड़ा रूट ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया वही राहत और बचाव के लिए कानपुर से राहत ट्रेन भी मौके पर रवाना कर दी गई। रेलवे प्रशासन के अनुसार ट्रेन इटावा से कानपुर की ओर जा रही थी तभी अचानक हादसा हो गया फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जाएगी माल गाड़ी नंबर 155 गुडस ट्रेन डाउन लाइन ईस्ट यार्ड में गिरी। इस हादसे में ट्रेन व पटेरियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं ट्रेन पलटने का कारण फिलहाल पता नही चल सका है, रेलवे विभाग के अनुसार हादसा सुबह 4 बजे हुआ है।
हादसे की जानकारी मिलते ही कानपुर नगर से विभागीय टीम ने मौके पर तत्काल पहुंचकर हादसे की जानकारी ली और इस पूरे मामले में जांच प्रक्रिया शुरू कर राहत कार्य शुरू कर दिया है कानपुर नगर की ओर से राहत कार्य के लिए राहत ट्रेन को भी मौके पर रवाना कर दिया गया है हालांकि अभी तक घटना की जानकारी पाकर अधिकारियों को इस बात की पुष्टि कर पाना मुश्किल हो रहा है कि आखिर यह हादसा किन कारणों से हुआ है इस हादसे के चलते दिल्ली आगरा रुठ पूरी तरीके से प्रभावित हो गया है घटनास्थल पर हादसे की जानकारी पर डीआरएम रेलवे मौके पर पहुंच गए हैं और उन्होंने रेलवे रूट पर क्षतिग्रस्त हुए इस मालगाड़ी को राहत कार्य के लिए टीमें लगाकर राहत बचाव शुरू कर दिया है व अधिकारियों ने अब इस बात को साफ तौर से नहीं बताया है कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ है इसकी जांच की जा रही है फिलहाल जांच से पहले राहत कार्य तेजी से शुरू किया जा रहा है ताकि इस रूट को सही करके दोबारा से चालू किया जा सके, आसपास के रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल फैल गया इलाकाई लोगों की माने तो हादसा बड़ा ही भयावह था ग्रामीणों के माने तो हादसे में मालगाड़ी की बोगियां इस कदर पलटी की तमाम घर इस हादसे की चपेट में आ सकते थे और कई जिंदगी या इस हादसे से काल के गाल में समा सकती थी रेलवे ट्रैक के बगल में बने हुए तमाम कच्चे घर जिसमें वो परिवार रहते थे वह सब इस हादसे से प्रभावित हैं और अपनी जिंदगी बचाने की ईश्वर को धन्यवाद भी दे रहे हैं हालांकि इस पूरे मामले में मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने अभी कुछ भी मीडिया के सामने कहने से साफ तौर से मना कर दिया है और जांच करने की बात कर रहे हैं।
जानकारी देती महिला
महिला ने बयाँ की रात में हुए हादसे की दास्तान
ममता देवी ने बताया कि करीब चार बजे बड़ी जोर से खड़खड़ाहट की आवाज आई तो हम लोग घबरा कर घर से बाहर निकले तो देखा कि मालगाड़ी के करीब 1 दर्जन से अधिक डब्बे बिखरे पड़े थे जिससे हम लोग बुरी तरह घबरा गए।
डी.आर.एम- मोहित चन्द्र
डी आर एम मोहित चन्द्र ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है कई टीमें गठित की गई है जल्द ही हादसे की वजह स्पष्ट कर दी जाएगी।
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

ग्रीष्मकालीन शिविर में परिषदीय बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

कानपुर देहात। वर्तमान शैक्षणिक सत्र के अन्तिम कार्य दिवस में प्राथमिक विद्यालय खेम निवादा रसूलाबाद…

33 mins ago

स्कूलों में स्टूडेंट्स रोज लगाएंगे ध्यान, बनेंगे बलवान, स्कूल खुलते ही शुरू होगा अभियान

कानपुर देहात। स्टूडेंट्स की प्रतिभा निखारने और उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाने…

35 mins ago

ग्रीष्मावकाश: परिषदीय विद्यालय 17 जून व इंटर कॉलेज 30 जून तक बंद

कानपुर देहात। सूबे के कक्षा एक से आठ तक स्कूलों में शनिवार को गर्मी की…

39 mins ago

अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और वोट डालने जरूर जाएं : मिलन यादव समाजसेवी

अमन यात्रा ब्यूरो,पुखरायां।लोकसभा निर्वाचन 2024 के पांचवें चरण के मतदान में आगामी 20 मई सोमवार…

41 mins ago

जिलाधिकारी के नेतृत्व में पोलिंग पार्टियां सकुशल हुई रवाना

कानपुर देहात। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल,शांतिपूर्ण,निष्पक्ष रूप में संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी…

6 hours ago

मंत्रमुग्ध कर देने वाली सजावट के साथ तृतीय वार्षिक श्याम महोत्सव हुआ संपन्न

अमन यात्रा ब्यूरो। कानपुर देहात जनपद मुख्यालय स्थित जनकपुरी मैदान में खाटू श्याम बाबा का…

6 hours ago

This website uses cookies.