जालौन

उत्कृष्ट कार्य करने वाली चिकित्सक का नाम सम्मान प्राप्त करने वाली लिस्ट में हुआ शामिल

कोरोना काल एवं सेवा काल के दौरान उत्कृष्ण कार्य करने वाली महिला चिकित्सक डॉ गरिमा सिंह का नाम मिशन शक्ति के तहत सम्मान प्राप्त करने वाली महिलाओं की लिस्ट में भेजा गया है। साथी चिकित्सकों ने उन्हें बधाई दी है।

जालौन(उरई)। कोरोना काल एवं सेवा काल के दौरान उत्कृष्ण कार्य करने वाली महिला चिकित्सक डॉ गरिमा सिंह का नाम मिशन शक्ति के तहत सम्मान प्राप्त करने वाली महिलाओं की लिस्ट में भेजा गया है। साथी चिकित्सकों ने उन्हें बधाई दी है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात महिला चिकित्साधिकारी एवं सर्जन डॉ. गरिमा सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहली बार सीजेरियन विधि द्वारा डिलीवरी की शुरूआत की है। नगर में स्थित सीएचसी में यह पहली बार है कि सीजेरीयन डिलीवरी की सुविधा शुरू हुई है। इसके अलावा कोरोना काल में भी महिला सर्जन की उत्कृष्ट भूमिका रही है। उनके कार्यों और उपलब्धियों को देखते हुए उनका नाम मिशन शक्ति के अंतर्गत सम्मान प्राप्त करने वाली महिलाओं की लिस्ट में भेजा गया है। इस संदर्भ में डॉ. गरिमा सिंह ने बताया कि सम्मान प्राप्त करने वाली लिस्ट में नाम जाना भी बड़ी बात है। इससे और अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है। यदि सम्मान प्राप्त होता है तो निश्चित ही खुशी मिलेगी। उनके नाम भेजे जाने पर साथी चिकित्सकों डॉ. केडी गुप्ता, पीएन शर्मा, अवधेश राजपूत आदि ने उन्हें बधाई दी।जालौन। दुकान पर सामान उधार देने से मना करने पर दंपत्ति ने मिलकर महिला दुकानदार के साथ गाली, गलौज करते हुए मारपीट कर दी। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने अरोपी दंपत्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नया खंडेराव निवासी सुनीता ने पुलिस को बताया कि वह मोहल्ले में परचूनी की छोटी सी दुकान किए है। उसकी दुकान पर मोहल्ले के ही अंजेश आए और सामान उधार मांगने लगे। जब उसने बताया कि उसकी छोटी सी दुकान है इसलिए वह उधार नहीं कर सकती है। इस बात से नाराज होकर उन्होंने गाली, गलौज शुरू कर दी। मना करने पर उन्होंने पत्नी काजल को बुला लिया। दोनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट कर दी। जिसमें उसे चोटें आई हैं। शोरगुल सुनकर आसपास के लोगों को आता देख दोनों शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

पानी निकासी के विवाद में हत्या मामले में आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। रूरा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह पानी निकासी के विवाद को लेकर…

4 hours ago

सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले पंडित उत्तम शुक्ला को पुलिस कमिश्नरेट ने किया सम्मानित

अमन यात्रा ब्यूरो। कानपुर नगर स्थित चौबेपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्म नगर निवासी पंडित उत्तम…

4 hours ago

कानपुर देहात में लूटपाट के बाद वृद्ध महिला की हत्या,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

पुखरायां।कानपुर देहात से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है।यहां पर रविवार को एक 85 वर्षीय…

4 hours ago

विधुत विभाग का कारनामा, नाली में ही गाड़ दिया विधुत पोल

अनिल श्रीवास्तव, उरई। अपनी मनमानी के चलते सुर्खियों में रहने वाले विधुत विभाग का एक…

5 hours ago

बहुजन समाज पार्टी ने चलाया गांव गांव जनसंपर्क अभियान

पुखरायां।रविवार को लोकसभा क्षेत्र जालौन गरौठा भोगनीपुर से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सुरेश चंद…

23 hours ago

This website uses cookies.