उत्तराखंड

उत्तराखंड : 9 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, हफ्ते में दो दिन खुलेंगी किराना दुकानें

उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया गया है. राज्य में अब 9 जून की सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा. हालांकि कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए कर्फ्यू में थोड़ी राहत दी गई है.

देहरादून,अमन यात्रा : उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया गया है. राज्य में अब 9 जून की सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा. हालांकि कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए कर्फ्यू में थोड़ी राहत दी गई है. सरकार के आदेश के मुताबिक, राज्य में अब हफ्ते में दो दिन किराने की दुकानें खुलेंगी. इसके लिए सरकार ने दिन और समय भी तय किया है.

1 जून और 7 जून को दो दिन सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक किराने की दुकानें खुल सकेंगी. इसके अलावा बुक और स्टेशनरी शॉप 1 जून को खुल सकेंगी. राज्य सरकार के मंत्री और प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने इस बारे में जानकारी दी है.

उत्तराखंड में सामने आये कोरोना वायरस के 1226 नये मामले
उधर, रविवार को उत्तराखंड में कोरोना के 1226 नए मामले सामने आए. इसके अलावा कोरोना से 32 मरीजों की मौत भी हो गई. साथ ही राज्य में ब्लैक फंगस से पीड़ित 6 और मरीज भी सामने आए हैं.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 3,28,338 हो चुकी है. आज सर्वाधिक 276 कोविड-19 मरीज पिथौरागढ़ जिले में मिले जबकि देहरादून में 241, हरिद्वार में 159 और पौडी गढवाल में 100 और टिहरी गढवाल में 94 मामले सामने आए. इसके अलावा, 32 मरीजों की मौत के बाद अब तक कुल 6401 कोरोना संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं.

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button