उन्नाव, अमन यात्रा। वरिष्ठ भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी आनंद अवस्थी और उनके एक सहयोगी के अलावा 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा शनिवार देर रात दर्ज किया है। इसमें आरोप है कि वे बिना परमिशन के जनसभा आयोजित कर रहे थे। इसके अलावा जनसभा में अन्य मानकों का भी खुलेआम उल्लंघन किया गया था।

सूत्रों के अनुसार भाजपा के वरिष्ठ नेता आनंद अवस्थी एक जिला पंचायत सीट से सदस्य पद के प्रत्याशी का चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने शनिवार दोपहर सरोसी क्षेत्र के एक गांव में जनसभा आयोजित की। उसमें चुनाव आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन करते हुए बिना परमिशन के हुजूम एकत्र किया गया। इसमें चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन करने के साथ कोरोना प्रोटोकॉल को भी दरकिनार कर दिया गया। इस दौरान सत्ता पक्ष के तीन विधायक भी वहां मौजूद रहे। कोतवाली क्षेत्र के निवासी धर्मेंद्र सिंह की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने शनिवार देररात करीब साढ़े 11 बजे आनंद अवस्थी के अलावा 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है। सदर कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया की रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।