कानपुर

एक अक्टूबर से कामर्शियल वाहनों में HSRP जरूरी वरना पांच हजार का लग सकता जुर्माना

कामर्शियल वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (एचएसआरपी) लगाने की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित की गई है। इसके बाद अगर वाहनों में एचएसआरपी नहीं लगी होगी तो पांच हजार रुपये जुर्माना लग सकता है। वाहनों की फिटनेस, आरसी, बीमा सहित अन्य कार्य भी बिना एचएसआरपी के नहीं हो पाएंगे। फिलहाल अभी कामर्शियल वाहनों में एचएसआरपी लगाने की तिथि बढ़ाई नहीं गई है।

कानपुर, अमन यात्रा ब्यूरो । कामर्शियल वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (एचएसआरपी) लगाने की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित की गई है। इसके बाद अगर वाहनों में एचएसआरपी नहीं लगी होगी तो पांच हजार रुपये जुर्माना लग सकता है। वाहनों की फिटनेस, आरसी, बीमा सहित अन्य कार्य भी बिना एचएसआरपी के नहीं हो पाएंगे। फिलहाल अभी कामर्शियल वाहनों में एचएसआरपी लगाने की तिथि बढ़ाई नहीं गई है।

वाहनों की नंबर प्लेट में पारदर्शिता लाने तथा नंबर प्लेट को लेकर होने वाली धांधली को रोकने के लिए हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट अनिवार्य की गई है। कामर्शियल व निजी वाहनों में एचएसआरपी लगाने की समय सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है। प्रदेश में कामर्शियल वाहनों में पहले 15 अप्रैल तक एचएसआरपी लगाना अनिवार्य किया गया था। उसके बाद इसकी समय सीमा 30 सितंबर तक कर दी गई। फिलहाल समय सीमा को आगे नहीं बढ़ाया गया है। जिन कामर्शियल वाहनों में एचएसआरपी नहीं लगी होगी सितंबर के बाद पकड़े जाने पर वाहनों का चालन किया जाएगा। जुर्माना भी लगाया जाएगा। मोटर व्हीकल एक्ट मेें बिना नंबर के वाहन चलाने पर पांच हजार रुपये का जुर्माना होता है। संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में 72032 कामर्शियल वाहन पंजीकृत है। एचएसएरपी न होने पर वाहनों के बीमा, परमिट, फिटनेस, रजिस्ट्रेशन, री रजिस्ट्रेशन आदि कार्य नहीं हो सकेंगे । एचएसआरपी के लिए आनलाइन बुङ्क्षकग हो रही है। जिस डीलर से वाहन खरीदा है, वहां से भी एचएसआरपी लगवाई जा सकती है।

कामर्शियल वाहनों में एचएसआरपी लगाने की समय सीमा फिलहाल नहीं बढ़ाई गई है। कामर्शियल वाहनों में एक अक्टूबर से एचएसआरपी लगी होना अथवा उसकी बुङ्क्षकग की रसीद जरूरी है। बिना एचएसआरपी के वाहनों से आरटीओ में वाहनों से संबंधित कार्य नहीं होंगे। राजेश सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी, प्रशासन

Author: pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

Recent Posts

जिलाधिकारी के नेतृत्व में पोलिंग पार्टियां सकुशल हुई रवाना

कानपुर देहात। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल,शांतिपूर्ण,निष्पक्ष रूप में संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी…

22 mins ago

मंत्रमुग्ध कर देने वाली सजावट के साथ तृतीय वार्षिक श्याम महोत्सव हुआ संपन्न

अमन यात्रा ब्यूरो। कानपुर देहात जनपद मुख्यालय स्थित जनकपुरी मैदान में खाटू श्याम बाबा का…

24 mins ago

कमजोर विद्यार्थियों के लिए चलेंगी विशेष कक्षाएं

लखनऊ/कानपुर देहात। सूबे के माध्यमिक विद्यालयों में कमजोर विद्यार्थियों की पहचान की जाएगी। इन विद्यार्थियों…

30 mins ago

वीडियोज के जरिए अध्यापन कार्य का डायट करेगा मूल्यांकन

कानपुर देहात। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के शिक्षण कार्य का अब मूल्यांकन किया…

2 hours ago

This website uses cookies.