कानपुर

कन्नौज में दिल दहला देने वाली घटना, दो मासूम बेटों का कत्ल कर मां ने भी गले लगाई मौत

कन्नौज के ठठिया में गुरुवार की सुबह एक मां और उसके दो मासूम बच्चों की मौत ने लोगों के दिलों को झकझोर दिया। नौ माह तक कोख रखने और जन्म देते समय एक साथ बीस हड्डियों के टूटने जितना दर्द सहने वाली मां अपने उस बच्चे के रोने तक में कांप जाती है। वही मां अपने कलेजे के टुकड़े को क्या मौत दे सकती है, शायद यह बात वह अपने जीवित रहते सोचना भी नहीं चाहेगी। लेकिन, कन्नौज के ठठिया में खुद से हार चुकी एक मां ने अपने दो मासूम बच्चों को का कत्ल कर खुद भी मौत को गले लगा लिया। सुबह जब लोगों ने उसका शव फांसी के फंदे पर लटका और तीन माह व चार साल के दो बेटों के शव पास में पड़े देखे तो दिल दहल गए। पुलिस ने घटना की पड़ताल शुरू की है, वहीं स्वजन का रो रोकर बुरा हाल है। घटना की वजह गृह कलह बताई जा रही है और पति बदहवास हो गया है।

कन्नौज, अमन यात्रा ब्यूरो । कन्नौज के ठठिया में गुरुवार की सुबह एक मां और उसके दो मासूम बच्चों की मौत ने लोगों के दिलों को झकझोर दिया। नौ माह तक कोख रखने और जन्म देते समय एक साथ बीस हड्डियों के टूटने जितना दर्द सहने वाली मां अपने उस बच्चे के रोने तक में कांप जाती है। वही मां अपने कलेजे के टुकड़े को क्या मौत दे सकती है, शायद यह बात वह अपने जीवित रहते सोचना भी नहीं चाहेगी। लेकिन, कन्नौज के ठठिया में खुद से हार चुकी एक मां ने अपने दो मासूम बच्चों को का कत्ल कर खुद भी मौत को गले लगा लिया। सुबह जब लोगों ने उसका शव फांसी के फंदे पर लटका और तीन माह व चार साल के दो बेटों के शव पास में पड़े देखे तो दिल दहल गए। पुलिस ने घटना की पड़ताल शुरू की है, वहीं स्वजन का रो रोकर बुरा हाल है। घटना की वजह गृह कलह बताई जा रही है और पति बदहवास हो गया है।

ठठिया थाना क्षेत्र के खलकपुर्वा गांव निवासी विनय कुमार उर्फ गोविंद यादव बुधवार को छिबरामऊ के तुलसीपुर गांव निवासी डेंगू पीड़ित बहन सरिता को इलाज के लिए कानपुर लेकर गए थे। घर पर 25 वर्षीय पत्नी विनीता यादव, चार वर्षीय बेटा लल्ला व तीन माह का बेटा बउआ समेत परिवार के अन्य सदस्य थे। रात में विनीता अपने बच्चों को लेकर कमरे में चली गईं और परिवार के अन्य सदस्य अपने-अपने कमरे में जाकर सो गए।

गुरुवार तडक़े विनीता व दोनों बच्चे नहीं उठे। इस पर ननद कल्पना व प्रियंका ने दरवाजे से झांककर देखा तो बेड पर लल्ला और बउआ के शव पड़े दिखाई दिए। इसपर कल्पना ने शोर मचाना शुरू किया तो आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने कमरे की खिडक़ी को तोड़ दिया और अंदर घुसकर दरवाजे की अंदर से बंद कुंडी को खोला। अंदर कमरे में दीवार पर लगी खूंटी पर रस्सी से विनीता का शव लटका देखकर लोगों के दिल दहल गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंच गई और मृतका के मायके कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के रामकृष्ण निवादा गांव निवासी पिता रामसंजीवन यादव को दी गई।

सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग भी पहुंच गए थे। ग्रामीणों में घटना को लेकर तरह तहर की चर्चाएं शुरू हो गईं। प्रभारी निरीक्षक पीएन बाजपेई व सीओ दीपक दुबे ने ग्रामीणों और स्वजन से बात की। फोरेंसिक टीम ने कमरे की जांच करके साक्ष्य एकत्र किए। सीओ ने आशंका जाहिर करते हुए बताया कि महिला ने घरेलू कलह से तंग आकर पहले बच्चों की गला घोटकर हत्या की और फिर खुदकशी की है। मामले की जांच की जा रही है, तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

Author: pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

Recent Posts

मतदान में लगे कार्मिकों की लापरवाही पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित विभागाध्यक्ष को दिए कड़ी कार्यवाही के निर्देश

कानपुर देहात। मतदान की पार्टी में अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध  कठोर कार्रवाई की तलवार लटकी…

2 hours ago

अवैध तमंचा कारतूस संग शातिर भेजा गया जेल

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। लोकसभा चुनाव को लेकर अपराध नियंत्रण की दिशा में कार्यवाही करते हुए…

4 hours ago

अपर जिलाधिकारी ने हीट वेव (लू) के दृष्टिगत जारी की एडवाइजरी, करें पालन

कानपुर देहात। अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व केशव नाथ गुप्ता ने बताया कि भारतीय मौसम विभाग से…

6 hours ago

बुजुर्ग महिला का रेलवे लाइन किनारे क्षत विक्षत अवस्था में मिला शव,परिजनों में मचा कोलाहल

पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के मलासा लालपुर स्टेशन के मध्य शुक्रवार सुबह एक बुजुर्ग महिला की…

7 hours ago

कानपुर देहात में मूंग की फसल की रखवाली करने गए एक बुजुर्ग किसान का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला,फैली सनसनी,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

पुखरायां।कानपुर देहात में गुरुवार रात्रि मूंग की फसल की रखवाली करने गए एक बुजुर्ग किसान…

10 hours ago

This website uses cookies.