एक अंशोल कंपनी के लोडर को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर, दो की मौत एक गंभीर

कानपुर देहात में मंगलवार सुबह औरैया कानपुर नेशनल हाइवे पर एक ग्रीस के ड्रम लदे लोडर छोटा हाथी को किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।जिसके चलते लोडर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पीपल के पेड़ व एक बोर्ड से टकरा गई

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात में मंगलवार सुबह औरैया कानपुर नेशनल हाइवे पर एक ग्रीस के ड्रम लदे लोडर छोटा हाथी को किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।जिसके चलते लोडर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पीपल के पेड़ व एक बोर्ड से टकरा गई।हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे उपचार हेतु कानपुर रेफर किया गया है।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा हादसे में मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।घटना कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के कस्बा मुंगीसापुर कस्बा बल्हरामऊ गांव के पास की है।यहां मंगलवार सुबह करीब 5.15 बजे औरैया कानपुर नेशनल हाइवे पर अंशोल कंपनी के लोडर जिसमें ग्रीस के ड्रम लदे हुए थे को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

जिसके कारण लोडर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पीपल के पेड़ व सर्विस लेन बोर्ड से जा टकराई।हादसे में लोडर चालक सुधीर विश्वकर्मा पुत्र रामचरण विश्वकर्मा उम्र करीब 45 वर्ष निवासी लालगंज थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ तथा उसमें पीछे बैठे कानपुर देहात के सिकंदरा थानांतर्गत जैनपुर निवासी गौरव शर्मा उम्र करीब 42 वर्ष व कानपुर नगर के पनकी थाना अंतर्गत केडीए कॉलोनी रतनपुर निवासी अरुण राजपूत गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की जानकारी होने पर लोगों में अफरा तफरी मच गई।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को उपचार के लिए डेरापुर सीएचसी भेजा।

जहां पर मौजूद चिकित्सक ने परीक्षण उपरांत चालक सुधीर विश्वकर्मा व गौरव को मृत घोषित कर दिया।वहीं हादसे में घायल तीसरे युवक अरुण राजपूत को हालत गंभीर देख कानपुर रेफर कर दिया गया।पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वही हादसे की सूचना मिलने पर परिजनों में चीख पुकार मच गई।थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि हादसे में मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।जबकि गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए कानपुर रेफर कर दिया गया।तहरीर मिलने पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

anas quraishi

SABSE PAHLE

Recent Posts

जिलाधिकारी के नेतृत्व में पोलिंग पार्टियां सकुशल हुई रवाना

कानपुर देहात। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल,शांतिपूर्ण,निष्पक्ष रूप में संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी…

3 hours ago

मंत्रमुग्ध कर देने वाली सजावट के साथ तृतीय वार्षिक श्याम महोत्सव हुआ संपन्न

अमन यात्रा ब्यूरो। कानपुर देहात जनपद मुख्यालय स्थित जनकपुरी मैदान में खाटू श्याम बाबा का…

3 hours ago

कमजोर विद्यार्थियों के लिए चलेंगी विशेष कक्षाएं

लखनऊ/कानपुर देहात। सूबे के माध्यमिक विद्यालयों में कमजोर विद्यार्थियों की पहचान की जाएगी। इन विद्यार्थियों…

3 hours ago

वीडियोज के जरिए अध्यापन कार्य का डायट करेगा मूल्यांकन

कानपुर देहात। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के शिक्षण कार्य का अब मूल्यांकन किया…

5 hours ago

This website uses cookies.