लालपुर शिवराजपुर गांव निवासी किसान रामचंद्र स्वजन के साथ गुरुवार को गेहूं के खेत की सिचाई करने गए थे। दोपहर में संदिग्ध हालात में घर में रखे छप्पर में लाग गई। कुछ देर में पूरे घर को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें उठती देख पड़ोसी ने शोर मचाकर सभी को एकत्र किया। लोग सबमर्सिबल पंप चलाकर व हैंडपंप से पानी भरकर आग बुझाने में जुट गए। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो गया।

किसान रामचंद्र ने बताया कि घर में रखी नकदी, अनाज, कपड़े व बर्तन समेत गृहस्थी का अन्य सामान जलकर राख हो गया है। एसडीएम मैथा राम शिरोमणि ने बताया कि लेखपाल को क्षति का आकलन करने के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट मिलने पर पीड़ित परिवार को सहायता दी जाएगी।