किदवई नगर स्थित केके गर्ल्स इंटर कॉलेज में सोमवार को संपन्न हुई प्रतियोगिता में डॉ. रैयत को सम्मानित किया गया। खो-खो एसोसिएशन कानपुर द्वारा लंबे समय बाद खो-खो की कार्यशाला व निर्णायक परीक्षा का आयोजन किया गया। लिखित परीक्षा में 80 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। एसोसिएशन के सह सचिव भूपेंद्र सिंह सचान ने बताया कि परीक्षा का उद्देश्य खो-खो खेल के लिए बेहतर निर्णायक मंडल को तैयार करना है। ताकि भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों का सही मार्गदर्शन मिल सके।

उन्होंने बताया कि शहर के ज्यादातर खिलाड़ियों ने लिखित व मौखिक परीक्षा में काबिलियत का परिचय दिया। जल्द ही परीक्षा के परिणाम एसोसिएशन द्वारा जारी किए जाएंगे। इसमें सफल प्रतिभागी अगामी प्रतियोगिताओं में अपने हुनर के बूते बेहतर खिलाड़ियों की खोज करेंगे। यहां खो-खो एसोसिएशन के सचिव केएन तिवारी, शैलेंद्र गर्ग, सर्वेन्दु सचान, महंत सिंह, बक्तावर सिंह, केडी सिंह, प्रदीप मिश्रा, आइएम पांडेय आदि उपस्थित रहे।