कानपुर,अमन यात्रा । पुलिस के रिस्पांस व्हिकल की सक्रियता सोमवार को एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई। जब टीम ने एक युवती की जान बचाई। जो कि गंगा में कूदकर आत्महत्या करने जा रही थी। पीआरवी ने युवती के स्वजन का पता लगाया और उसे सुरक्षित उनके हाथों में सौंप दिया। बता दें कि रविवार को भी ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया था जिसमें पीआरवी ने फर्रुखाबाद की उस वृद्धा को घर पहुंचायर था जो कि कानपुर शहर में नेत्र चिकित्सक के यहां आई थी और परिवार से बिछड़ गई थी।

साेमवार को सामने आए मामले में पीआरवी 0417 में नियुक्त सिपाही अजय कुमार और सिपाही आशीष यादव को डायल 100 नम्बर से सूचना मिली कि एक लड़की गंगा जी में कूदकर जान देने की कोशिश कर रही है। इस सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची और आत्महत्या का प्रयास कर रही युवती को अपने कब्जे में ले लिया। पूछताछ में पता चला कि युवती अहिरवां पुलिस चौकी के पास संजीव नगर की रहने वाली है और उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है। काफी मशक्कत के बाद पुलिसकर्मियों ने युवती से उसके घर की जानकारी ली। उसको थाने पर लाया गया। थाने से उप निरीक्षक सुभम सिंह, हेड कांस्टेबल, सतीश चन्द्र, महिला कास्टेबल मंजुलेश कुमारी ने मोबाइल द्वारा उसके स्वजन की तलाश शुरू कराई। स्वजन से मिली जानकारी के मुताबिक युवती की मानसिक हालत ठीक नहीं है और पहले भी वह इस तरह के प्रयास कर चुकी है। उन्होंने पुलिस की सक्रियता पर पुलिस कर्मियों को धन्यवाद दिया।