कानपुर, अमन यात्रा । कोविड संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में बड़े आयोजनों और कार्यक्रमों को लेकर जिला प्रशासन की अनुमति जरूरी कर दी गई है। सरकार की इस घोषणा के बाद बार एसोसिएशन में होने वाला होली मिलन समारोह के टलने की उम्मीदें बढ़े गई हैं। जहां एक ओर वकीलों के बीच आयोजन को लेकर सवाल हैं वहीं दूसरी ओर पदाधिकारी कह रहे हैं कि परंपरा नहीं टूटने देंगे। बार एसोसिएशन में प्रतिवर्ष होली मिलन समारोह का आयोजन होता है। यह आयोजन होली से दो दिन पहले आयोजित किया जाता है। इस बार होली मिलन समारोह 26 मार्च को प्रस्तावित है।

चूंकि कोविड संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। शहर में ही मरीजों के मिलने का सिलसिला तेज हो गया है। हर दिन दो दर्जन से ज्यादा संक्रमित सामने आ रहे हैं। ऐसे में प्रशासन ने किसी भी बड़े आयोजन के लिए अनुमति लेने के निर्देश जारी किए हैं। बता दें वकीलों के होली मिलन समारोह में दो से तीन हजार वकील एक साथ जुटते हैं। ऐसे में संभव है कि होली मिलन समारोह के लिए बार एसोसिएशन को प्रशासन अनुमति न दे। उधर, बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि होली मिलन समारोह की परंपरा कभी नहीं टूटी। इस बार भी यह परंपरा नहीं टूटेगी। कोविड प्रोटोकॉल के साथ कार्यक्रम कराएंगे। समारोह में प्रोटोकॉल का कैसे पालन हो पाएगा, के सवाल पर बोले मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग न करने वालों को समारोह में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।