कृषि उत्पादन आयुक्त ने सरवनखेडा में किसान मेले/गोष्ठी का दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ

कृषि उत्पादन आयुक्त ने सड़क सुरक्षा माह हेतु प्रचार वाहन का हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना, दिलायी शपथ

कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा ने 25 पानी की टंकी व आवारा जानवरों के लिए गौशाला बनाये जाने की दी मंजूरी

कानपुर देहात,अमन यात्रा। कृषि उत्पादन आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव, राज्य कर विभाग आलोक सिन्हा ने सरवनखेडा ब्लाक के योगा पार्क परिसर में किसान सम्मान मिशन का समापन समारोह कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों/ प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा विभिन्न विभागों द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी तथा विभिन्न योजनाओं से लाभांवित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व सर्दी से बचाव हेतु कम्बल वितरित कर सम्मानित किया। इस मौके पर जालौन गरौठा सांसद भानू प्रताप वर्मा, अकबरपुर रनियां विधायक प्रतिभा शुक्ला, भोगनीपुर विधायक विनोद कटियार, भाजपा जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान, जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, कृषि निदेशक एपी श्रीवास्तव, संयुक्त कृषि निदेशक डीके सिंह, कृषि उप निदेशक मुख्यालय एके श्रीवास्तव आदि अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने शासन द्वारा चलायी जा रही

योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी तथा लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व कम्बल भेट किये। वहीं प्रदेश में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से एक माह तक चलने वाले सड़क सुरक्षा माह का मा0 मुख्यमंत्री जी ने लखनऊ से शुभारंभ किया जिसके क्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने सड़क सुरक्षा के जागरूकता/प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया तथा शपथ भी दिलायी। वहीं गलुआपुर प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पीटी व योगा का हुनर दिखाकर सभी का मन मोह लिया।

वहीं जिलाधिकारी ने भी कार्यक्रम में योगा का प्रर्दशन कर लोगों का मन मोहा तथा सभी को योगा करने के लिए प्रेरित किया। कृषि उत्पादन आयुक्त महोदय ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवासीय योजना ग्रामीण, ओडीओपी योजना, स्वयं सहायता समूह के तहत ड्राईफूड वितरण, आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड, वरासत अभियान के तहत मृतक वारिसानों के परिजनों को निःशुल्क खतौनी, मुख्यमंत्री किसान दुर्घटना कल्याण योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आदि के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व कम्बल देकर सम्मानित किया गया।

वहीं कार्यक्रम में सदी से बचाव हेतु सैकड़ों ग्रामीण पात्र वृद्धजन व्यक्तियों को कम्बल वितरित किये गये। वहीं कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कृषि उत्पादन आयुक्त श्री सिन्हा ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी व मा0 मुख्यमंत्री जी किसानों के लिए अनेकों योजनायें चलाकर किसानों को लाभाविंत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों के हित के लिए सरकार अनेकों कदम उठाये है तथा किसानों को लाभांवित किये जाने का कार्य भी किया जा रहा है किसानों की आय को दो गुना करने के लिए योजनायें चलायी जा रही है। उन्होंने कहा कि किसान आचार, मुरब्बा आदि तैयार कर बाजारों में बेच कर अपनी आय बढ़ा सकते है।

वहीं जनपद में पानी की समस्या को लेकर शासन स्तर से 25 पानी की टंकियां मंजूरी दिलाने की बात कही। वहीं आवारा जानवरों से हो रहे फसलों के नुकसान को लेकर गौशाला बनवाये जाने की भी बात कही। इस मौके पर वहीं वृक्षारोपण भी किया गया तथा बच्चों द्वारा बनायी गयी रंगोली का अवलोकन भी किया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, एसडीएम सदर राजीव राज, एसडीएम सिकन्दरा आरसी यादव, एसडीएम डेरापुर ऋषिकांत राजवंशी, एसडीएम भोगनीपुर दीपाली भार्गव, उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी सरनखेडा अशोक कुमार, बीएसए सुनील दत्त, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक पाण्डेय, जिला श्रम परिवर्तन अधिकारी विनीत त्रिपाठी, जीएम डीआईसी चन्द्रभान सिंह आदि अधिकारीगण व जनप्रतिनिधि व भारी संख्या में किसान आदि लोग उपस्थित रहे।

.

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

चुनाव के दौरान व्यवधान पहुंचाने की कोशिश की तो खैर नहीं थाना प्रभारी अनिल कुमार

पुखरायां।लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एरिया डोमिनेशन के तहत शुक्रवार को डेरापुर थाना पुलिस ने सीआईएसएफ…

13 hours ago

पुखरायां कस्बे के श्री रामस्वरूप ग्राम उद्योग इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया भगवान परशुराम का जन्म समारोह

पुखरायां।प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शुक्रवार को पुखरायां कस्बे के श्री रामस्वरूप ग्रामोद्योग इंटर…

13 hours ago

एरिया डोमिनेशन में पुलिस प्रशासन ने दिखाई ताकत,गड़बड़ी करने वालों की खैर नहीं

पुखरायां।लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत एरिया डोमिनेशन के तहत थाना रूरा पुलिस ने सीआईएसएफ संग…

13 hours ago

भगवान परशुराम के एक हाथ के हाथ में शस्त्र और दूसरे में शास्त्र शोभित था — महंत देवनारायण दास

सुशील त्रिवेदी। भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के अवसर पर श्री राम जानकी आश्रम गौरियापुर के…

14 hours ago

ग्राम पंचायत की जमीन पर ग्रामीण का कब्ज़ा,ग्राम प्रधान ने की आलाधिकारियों से लिखित शिक़ायत

घाटमपुर कानपुर नगर। ग्राम पंचायत की जमीन पर ग्रामीण के कब्ज़ा करने के मामला सामने…

14 hours ago

संदिग्ध परिस्थितियों में आम के बाग में युवक का पड़ा मिला शव

घाटमपुर कानपुर नगर। घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतरसा गांव में एक आम के बगीचे में…

14 hours ago

This website uses cookies.