औरैयाउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

गले मिलकर एक दूसरे को दी ईद की मुबारकबाद, बच्चा बोला अब्बू ईदी

इस साल ईद का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास और खुशी के माहौल के साथ मनाया गया जहाँ   ईदगाह में हुई ईद की नमाज़ अदा करने के लिए हजारों की संख्या में  मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पहुंचकर ईद की नमाज़ अदा की नमाज़ के बाद मुल्क में अमनचैन की दुआएँ माँगी।

Story Highlights
  • धूमधाम व उत्साह से मनाया गया ईद का पर्व
  • ईदगाह में नमाज़ पढ़ने से खुश दिखे मुस्लिम समुदाय के लोग
  • पिछले दो वर्षों से ईदगाह में सामूहिक रूप से नहीं हुई थी ईद की नमाज
औरैया,अमन यात्रा :  इस साल ईद का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास और खुशी के माहौल के साथ मनाया गया जहाँ   ईदगाह में हुई ईद की नमाज़ अदा करने के लिए हजारों की संख्या में  मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पहुंचकर ईद की नमाज़ अदा की नमाज़ के बाद मुल्क में अमनचैन की दुआएँ माँगी। पिछले दो वर्षों से कोरोना के चलते ईदगह में ईद की नमाज़ सामूहिक रूप से अदा नहीं की जा सकी थी मगर इस साल ईदगाह में ईद की नमाज़ होने से मुस्लिम समुदाय में एक अजीब खुशी नज़र आयी, और नमाज़ के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिल ईद की मुबारकबाद पेश की।वहीं छोटे छोटे बच्चों ने भी ईदगाह पहुँच वहाँ लगे मेले से खेल खिलौने खरीदे और मेले का लुत्फ उठाकर ईद की खुशियां बटोरी।
पवित्र माह रमजान  के तीस रोज़े पूरे होने के बाद मंगलवार को ईद का त्यौहार मनाया गया।ईद के त्यौहार पर मुश्लिम समुदाय में काफी जोश ओ खरोश नज़र आया,जहाँ मुस्लिम समुदाय के लोगों में क़ई दिन पहले से ही ईद की तैयारियां शुरू हो गईं थी। मगर रविवार को उन्नतीस रोज़े पूरे होने के बाद ईद का चांद नज़र नहीं आया था जिसके बाद रमज़ान के तीस रोज़े पूरे हुए और मंगलवार को ईद का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।इस वर्ष ईद के पर्व पर एक अजीब रौनक़ देखने को मिली जबकि पिछले दो वर्षो से कोविड के चलते ईद का त्यौहार फीका रहा था।नगर के बाईपास स्थित ईदगाह में ईद की नमाज़ ठीक साढ़े सात बजे सैय्यद नवाज अख्तर चिश्ती ने अदा कराई जबकि जामा मस्जिद आस्ताना आलिया समदिया में साढ़े आठ बजे सैय्यद मंज़र मियाँ चिश्ती ने अदा कराई,वहीं बाबा का पुर्वा स्थित मस्जिद में साढ़े सात बजे कारी राशिद ने ईद की नमाज़ अदा कराई।नमाज़ के बाद लोगों ने दुआ के लिए हाथ उठाकर मुल्क की सलामती व भाईचारा कायम रहने की दुआएँ की गईं।दुआ के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की और अपने अपने घरों के लिए रवाना होगये।दो साल बाद ईदगाह में हुई ईद की नमाज़ अदा कर मुस्लिम समुदाय के चेहरे खुशी से खिल उठे वहीं बच्चो ने भी ईदगाह में पहुँच वहाँ लगे मेले से खिलौने खरीदकर ईद का लुत्फ उठाया और नए नए कपड़े पहनकर आपस मे ईद की खुशियां बांटी।
ईदगाह के रास्ते अपने समर्थकों के साथ पहुँचे क्षेत्रीय विधायक एवम समाज सेवी।ईद के दिन ईदगाह के रास्ते पर समाजवादी पार्टी के क्षेत्रीय विधायक प्रदीप यादव अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और नमाज़ के बाद रास्ते से गुजरने वाले लोगों से गले मिल उन्हें ईद की मुबारकबाद पेश की तथा नगर के समाज सेवी मुस्लिम खान मेव, प्रवन्धक इजहार अहमद खान मेव, सभासद शब्बीर कुरैशी, मुरसलीन एडवोकेट, मुस्तकीम मेव, रवि यादव, वहाब अंसारी ने भी ईद की मुबारकबाद पेश की।
Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button