गोरखपुर,अमन यात्रा । दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रहित में एक दिन पूर्व घोषित बीए-एलएलबी प्रवेश कार्यक्रम में संशोधन किया है। साथ ही काउंसिलिंग को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बीए-एलएलबी प्रवेश समन्वयक ने बताया कि सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए इंटर या समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम 45 फीसदी अंक, ओबीसी के लिए 42 फीसदी, एसीसी/ एसटी संवर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 40 फीसदी अंकों के उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही संबंधित अभ्यर्थी की आयु एक जुलाई 2021 तक 22 वर्ष या इससे अधिक नहीं होनी चाहिए। प्रवेश के समय अभ्यर्थियों को ड्राफ्ट लेकर आना भी अनिवार्य है।

बीए-एलएलबी का संशोधित कार्यक्रम

नौ अक्तूबर

अनारक्षित सामान्य वर्ग: (सुबह 09-01:00) 124 अंक या इससे अधिक।

अनारक्षित सामान्य वर्ग विशेष श्रेणी : (सुबह 09-01:00)समस्त अभ्यर्थी कर्मचारी पाल्य, विकलांग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी /युद्ध में अपंग, भूतपूर्व सैनिक /कारगिल सहित इत्यादि।