कानपुर देहात

गौवंश तस्करों को कंटेनर सहित किया गिरफ्तार, दो आरोपी मौके से फरार

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने देर रात पहुंच कर कंटेनर में गौवंशों को लाद रहे आरोपियों को पकड़ कर हिरासत में ले लिया। वही दो आरोपी मौके से फरार हो गए।

अमन यात्रा, शिवली। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने देर रात पहुंच कर कंटेनर में गौवंशों को लाद रहे आरोपियों को पकड़ कर हिरासत में ले लिया। वही दो आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने कंटेनर समेत करीब 55 गौवंशों व दो मोटरसाइकिल  को कब्जे में ले लिया।सूचना पाते ही पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर कोतवाल को कठोर से कठोर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए हैं  शिवली कोतवाल की नवांगतुक पुलिस अधीक्षक ने जमकर सराहना की है। पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को जेल भेज दिया। भागे दोनों आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है । गौवंशों को पुलिस ने गौशाला में भिजवा दिया है।

ये भी पढ़े-  सप्ताहिक बंदी का करे अनुपालन बस छोटे भाई का है छोटा सा आह्वाहन

शिवली कोतवाली क्षेत्र के पंचम पूर्वा गांव में रविवार की देर रात करीब 11 बजे  आवारा गौवँशो को कंटेनर में लाद कर ले जाने की कोशिश में आरोपी लगे थे तब तक मुखबिर की सूचना मिलते ही शिवली कोतवाल जनार्दन प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर चारो ओर से घेराबंदी कर कन्टेनर में लाद रहे गौवंशों समेत पुलिस ने तीन आरोपियों व कन्टेनर को हिरासत में ले लिया लेकिन रात का फायदा उठाकर दो आरोपी मौके से फ़रार हो गए। पुलिस की पूछताछ में  पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम जय सिंह उर्फ शेरू पुत्र भूरा उर्फ बिहारी कछवाहा निवासी ग्राम कलम का कुआँ जिला कोटा राजस्थान , दूसरा आरोपी दीपू पुत्र भंवर जीत राजपूत ग्राम पंचम पूर्वा शिवली  , तीसरा आरोपी रोहित राजपूत पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम पंचम पुरवा बताया ।

गौवंश तस्करों पुलिस हिरासत में लिए हुए

ये भी पढ़े- स्टांप में कमी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाएं : नेहा जैन

पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए पकड़े गए आरोपियों से भागे आरोपियों का नाम पूछा तो  भागे आरोपी राजू पुत्र बिहारी उर्फ भूरा निवासी ग्राम कलम का कुआँ जिला कोटा राजस्थान भागा दूसरा आरोपी विजय सिंह पुत्र लख्खा निवासी ग्राम कलम का कुआँ जिला कोटा राजस्थान बताया । पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। देर रात घटना की जानकारी लगते ही नवांगतुक पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी कर पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला पंजीकृत कर कठोर कार्रवाही के शिवली कोतवाली पुलिस को निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक ने गुड वर्क करने वाली पुलिस टीम समेत शिवली कोतवाल जेपी सिंह की  जमकर सराहना की। पुलिस ने पांचो  आरोपियों के खिलाफ गौ हत्या निवारण अधिनियम की धारा 3/5ए /बी व पशुओं के प्रति कुर्ता का निवारण अधिनियम की धारा 11 एवं मोटर अधिनियम 1988 की धारा 207 के तहत मामला दर्ज कर कंटेनर व दो मोटरसाइकिल को सीज कर पकड़े गए तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक मौके पर जांच पड़ताल करते हुए

ये भी पढ़े-  सूर्या फाउंडेशन  द्वारा भव्यतम खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

पुलिस ने हिरासत में लिए गए करीब 55 गोवंश को कस्बा शिवली के कान्हा गौशाला में भिजवाया गया है। फरार दो आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है। शिवली कोतवाल जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला पंजीकृत कर तीन आरोपियों को जेल भेज दे दिया गया है  फरार दो आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में क्राइम इंस्पेक्टर अब्दुल कलाम , इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह ,  औनाहा चौकी इंचार्ज रंजीत सिंह , एसआई अंकित यादव , एस आई कृपाल सिंह, सिपाही मोहित चौधरी, प्रवीण, अनुज आदि लोग मौजूद रहे।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता के लिए बीएसए ने थीम सांग किया लांच

राजेश कटियार , कानपुर देहात। मतदाता जागरूकता को लेकर बीएसए द्वारा एक खास गीत तैयार…

4 hours ago

अकबरपुर महाविद्यालय परिसर में पुर्तगाल के गणितज्ञ प्रोफेसर टियागा ने दिया अतिथि व्याख्यान

सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : अकबरपुर महाविद्यालय में लिस्बन विश्वविद्यालय पुर्तगाल के प्रोफेसर जेकेबी टियागा…

5 hours ago

इस तारीख से इस तारीख तक बन्द रहेंगी शराब की दुकानें

कानपुर देहात। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत चतुर्थ चरण दिनांक 13.05.2024 को लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र…

5 hours ago

NSUI के छात्र नेता सौरभ सौजन्य के नेतृत्व में NSUI छात्र पंचायत का आयोजन

कन्नौज : सेण्ट्रल यूपी अंतर्गत जनपद कन्नौज में NSUI के छात्र नेता सौरभ सौजन्य के…

6 hours ago

प्ले एंड एंजॉय गतिविधियों से बढ़ाई जाएगी परिषदीय स्कूलों में छात्र उपस्थित

कानपुर देहात। परिषदीय स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति को लेकर हमेशा संकट बना रहता है।…

6 hours ago

This website uses cookies.