कानपुर देहात

छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान द्वारा प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के सहयोग से समग्र शिक्षा परियोजना के अन्तर्गत कक्षा 6 से कक्षा 8 तक पंजीकृत समस्त छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा विषयक आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन विगत 3 जुलाई 2023 से संस्थान के अधीनस्थ कार्यरत प्रदेश के समस्त क्षेत्रीय / जिला ग्राम्य विकास संस्थानों पर किया जा रहा है।

अमन यात्रा, कानपुर देहात। दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान द्वारा प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के सहयोग से समग्र शिक्षा परियोजना के अन्तर्गत कक्षा 6 से कक्षा 8 तक पंजीकृत समस्त छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा विषयक आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन विगत 3 जुलाई 2023 से संस्थान के अधीनस्थ कार्यरत प्रदेश के समस्त क्षेत्रीय / जिला ग्राम्य विकास संस्थानों पर किया जा रहा है।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम चरण के अन्तर्गत प्रदेश के समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 11000 व्यायाम शिक्षकों एवं अनुदेशको के क्षमता संवर्धन एवं प्रशिक्षण कार्य हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त व्यायाम शिक्षक एवं अनुदेशक अपने से सम्बन्धित विद्यालयों में पंजीकृत छात्राओं को प्रत्येक विद्यालय दिवस में निर्धारित अवधि के तहत प्रतिदिन एक घंटे नियमित रूप से प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। छात्राओं की मोबाईल एप के माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेस आधारित उपस्थिति सुनिश्चित कराये जाने का दायित्व प्रशिक्षकों का होगा, साथ ही साथ छात्राओं का माहवार मूल्यांकन भी किया जायेगा। उक्त मूल्यांकन के आधार पर छात्राओं को ऑनलाइन प्रमाण पत्र प्रदान किये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करायी गयी है।

प्राथमिक शिक्षा विभाग द्वारा प्राधिकृत प्रदेश के समस्त जनपदों के प्रतिभागियों की क्षमता संवर्धन हेतु 3 जुलाई 2023 से प्रशिक्षण कार्यक्रम निश्चित आयोजित किये जा रहे हैं। अद्यतन रूप से जनपदों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर 19 अगस्त 2023 तक 29 जनपदों बलिया बांदा, प्रयागराज अयोध्या बस्ती, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर, गोरखपुर हरदोई जौनपुर लखीमपुर खीरी, मऊ, पीलीभीत, बहराइच, सीतापुर रायबरेली, वाराणसी, मिर्जापुर शाहजहाँपुर बाराबंकी, लखनऊ, कन्नौज, बदायूँ रामपुर, सहारनपुर, अफीम कोठी प्रतापगढ़ इटावा एवं गुरादाबाद से सम्बन्धित क्षेत्रीय / जिला ग्राम्य विकास संस्थानों द्वारा कुल 119 प्रशिक्षण सत्रों के सापेक्ष लगभग 5859 व्यायाम शिक्षको / अनुदेशकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।

प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन राजेश कुमार सिंह, महानिदेशक, दीन दयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, लखनऊ एवं विजय किरन आनन्द, महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा, लखनऊ के संयुक्त मार्ग निर्देशन में तथा अपर पुलिस महानिदेशक, महिला एवं बाल समूदन बूमन पावर लाइन 1090, लखनऊ एवं यूपी देस्को के तकनीकी सहयोग से किया जाता रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रबंधन व संचालन में संस्थान के बी० मी० चौधरी, प्र० अपर निदेशक डॉ नीरजा गुप्ता उप निदेशक / कार्यक्रम नियंत्रक डॉ० रंजना सिंह, सहायक निदेशक / कार्यक्रम प्रभारी डॉ० वरुण बतुर्वेदी, सहायक निदेशक डॉ0 विनीता सिंह शोध सहायक एवं डॉ० अलका शर्मा, संकाय सदस्य की प्रमुख भूमिका रही।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

जिलाधिकारी के नेतृत्व में पोलिंग पार्टियां सकुशल हुई रवाना

कानपुर देहात। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल,शांतिपूर्ण,निष्पक्ष रूप में संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी…

3 hours ago

मंत्रमुग्ध कर देने वाली सजावट के साथ तृतीय वार्षिक श्याम महोत्सव हुआ संपन्न

अमन यात्रा ब्यूरो। कानपुर देहात जनपद मुख्यालय स्थित जनकपुरी मैदान में खाटू श्याम बाबा का…

3 hours ago

कमजोर विद्यार्थियों के लिए चलेंगी विशेष कक्षाएं

लखनऊ/कानपुर देहात। सूबे के माध्यमिक विद्यालयों में कमजोर विद्यार्थियों की पहचान की जाएगी। इन विद्यार्थियों…

3 hours ago

वीडियोज के जरिए अध्यापन कार्य का डायट करेगा मूल्यांकन

कानपुर देहात। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के शिक्षण कार्य का अब मूल्यांकन किया…

5 hours ago

This website uses cookies.