कानपुर देहात

छात्र/छात्राओं के अभिभावक खाद्यान्न हेतु करें सम्पर्क : जिलाधिकारी

जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा है कि पूरे विश्व के कोविड-19 वैश्विक महामारी से ग्रसित होने के कारण सभी स्कूल बन्द पड़े है.

कानपुर देहात,अमन यात्रा : जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा है कि पूरे विश्व के कोविड-19 वैश्विक महामारी से ग्रसित होने के कारण सभी स्कूल बन्द पड़े है. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में मध्यान्ह भोजन योजना से अच्छादित 1.43 लाख विद्यालयों में अध्यनरत 1.86 करोड छात्र/छात्राओं के अभिभावकों के बैंक खातों में परिवर्तन लागत की धनराशि रू0 2673 करोड़ प्रेषित की गयी तथा खाद्यान्न के रूप में 5.08 लाख मी.टन खाद्यान गेंहू/चावल कोटेदार के माध्यम से वितरित किया जा रहा है। जिसका विवरण निम्वत् है।
प्राथमिक विद्यालयों में पोषण हेतु दिया गया खाद्यान्न एवं परिवर्तन लागत की धनराशि  24 मार्च 2020 से कुल 76 दिवस में खाद्यान्न की मात्रा 7.6, परिवर्तन लागत धनराशि रूपये में  374.00 है। इसी प्रकार 01 जुलाई 2020 से 31 अगस्त 2020 तक 49 दिवस में 4.9, धनराशि 243.50, 1 सितम्बर 2020 से 28 फरवरी 2021 तक 138 दिवस में खाद्यान्न 13.8, धनराशि 685.00  तथा कुल 263 दिवस में 26.3 खाद्यान्न व धनराशि 1302.50 किया गया है।
इसी प्रकार उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पोषण हेतु दिया गया खाद्यान्न एवं परिवर्तन लागत की धनराशि 24 मार्च 2020 से कुल 76 दिवस में खाद्यान्न की मात्रा 11.4, परिवर्तन लागत धनराशि रूपये में  561.00 है। इसी प्रकार 01 जुलाई 2020 से 31 अगस्त 2020 तक 49 दिवस में 7.35, धनराशि 365.00, 1 सितम्बर 2020 से 9 फरवरी 2021 तक 138 दिवस में खाद्यान्न 18.6, धनराशि 923.00  तथा कुल 263 दिवस में 37.35 खाद्यान्न व धनराशि 1849.00 किया गया है। उन्होंने बताया कि खाद्यान्न वितरण हेतु सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से प्रधानाध्यापक द्वारा प्रदत्त प्राधिकार पत्र/बाउचर प्रस्तुत कर अभिभावकों द्वारा प्राप्त किये जाने की व्यवस्था दी गयी है। परिवर्तन लागत की धनराशि बैंक शाखा के माध्यम से छात्र/छात्राओं व अभिभावकों के बैंक खातों में विद्यालय के मध्यान्ह भोजन निधि खाते से डी.बी.टी के रूप में हस्तान्तरित की जा रही है।
उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि उक्त धनराशि व खाद्यान्न प्राप्त किये जाने हेतु विद्यालयों में सम्पर्क करें, किसी प्रकार की समस्या होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कानपुर देहात व सम्बन्धित विकास खण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारी से सम्पर्क करें।
Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button