कानपुर देहात

जिलाधिकारी ने छतैनी कम्पोजिट विद्यालय, आंगनबाड़ी, पंचायत भवन का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने हेतु संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

जिलाधिकारी नेहा जैन ने मलासा विकास खंड के छतेनी कम्पोजिट विद्यालय में स्थापित आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान 28 बच्चे उपस्थित मिले,

कानपुर देहात,अमन यात्रा। जिलाधिकारी नेहा जैन ने मलासा विकास खंड के छतेनी कम्पोजिट विद्यालय में स्थापित आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान 28 बच्चे उपस्थित मिले, जिलाधिकारी ने उपस्थित बच्चों से शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण वितरण इत्यादि के बारे में जानकारी ली, इस मौके पर शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई पुस्तक का जिलाधिकारी ने अवलोकन किया तथा उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकत्री व सहायिका से पुस्तक के विषय में जानकारी ली तथा सही जानकारी न देने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका को पुस्तक अध्ययन करने के लिए निर्देश दिए तथा कहा कि बच्चों को शिक्षा सही प्रकार से दें, उनके स्वास्थ्य का भी परीक्षण कराएं तथा उन्हें उपचार भी उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि बच्चों का वजन व लंबाई की नाप-तोल नियमित कराएं, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए।

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने  कपोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया, जहां पर 190 पंजीकृत छात्रों में केवल 128 छात्र उपस्थित मिले, जिस पर जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत सुनिश्चित कराएं तथा बच्चों को शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए जूता, मोजा, पाठ पुस्तके आदि को समय से उपलब्ध कराएं, उन्होंने उपस्थित सचिव ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि कायाकल्प के तहत विद्यालय में रंगाई, पुताई इत्यादि का कार्य भी सही से कराएं, वहीं जिलाधिकारी ने बच्चों के साथ बैठकर शिक्षक द्वारा पढ़ाए जा रहे विषय के संबंध में जानकारी ली तथा बच्चों को भी पुस्तक आदि का अध्ययन कराया, इसके पश्चात जिलाधिकारी ने रसोईघर का भी निरीक्षण किया तथा रसोईया को ड्रेस एवं उनके वेतन भुगतान के बारे में प्रश्न किये तथा उपस्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि रसोइए का समय से भुगतान कराएं तथा उन्हें ड्रेस भी उपलब्ध कराए, उन्होंने कहा कि बच्चों को मीन्यू के तहत निर्धारित मिड-डे-मील उपलब्ध कराएं, मिड डे मील में भोजन के गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए, वहीं जिलाधिकारी ने बच्चों के साथ राष्ट्रगान भी गाया, इसके पश्चात जिलाधिकारी ने पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया तथा उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं को सुना एवं उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए, वही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा उत्पादित किए गए उत्पाद जिसमें बुकनू, मसाले, बेसन इत्यादि को भी देखा, इस पर उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मार्केट उपलब्ध कराए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए, उन्होंने खंड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान, सचिव से कहा कि गांव में खेल के मैदान हेतु जगह का चिन्हांकन शीघ्र करें, जिससे कि बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया जा सके, इसके पश्चात जिलाधिकारी ने पूरे गांव का पैदल भ्रमण किया तथा नाली, खड़ंजा, चकरोड, साफ सफाई इत्यादि को दुरुस्त कराए जाने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का गरीब जनता को अवश्य लाभ दिलाएं। वही गांव में कुछ ग्रामीणों में आपसी विवाद को निपटाए जाने हेतु उपस्थित खंड विकास अधिकारी, लेखपाल, ग्राम प्रधान, सचिव आदि को निर्देश दिए गए।

इस मौके पर खंड विकास अधिकारी मलासा, बेसिक शिक्षा अधिकारी, सचिव ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

विधुत विभाग का कारनामा, नाली में ही गाड़ दिया विधुत पोल

अनिल श्रीवास्तव, उरई। अपनी मनमानी के चलते सुर्खियों में रहने वाले विधुत विभाग का एक…

1 min ago

बहुजन समाज पार्टी ने चलाया गांव गांव जनसंपर्क अभियान

पुखरायां।रविवार को लोकसभा क्षेत्र जालौन गरौठा भोगनीपुर से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सुरेश चंद…

18 hours ago

भोले की हैट्रिक को लेकर महिलाओं ने उठाया बीड़ा,घर घर जाकर मांग रहीं वोट

अमन यात्रा ब्यूरो। लोकसभा अकबरपुर में चुनाव की तिथियां जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं मतदाताओं के…

18 hours ago

आरटीई के अंर्तगत निःशुल्क शिक्षा के लिए तीसरे चरण में आवेदन आठ मई तक

कानपुर देहात। अलाभित समूह व दुर्बल वर्ग के बच्चों को कक्षा एक व पूर्व प्राथमिक…

18 hours ago

This website uses cookies.