जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत  वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु संचालित द्वितीय सत्र का किया शुभारम्भ

उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, एनडीएस, सीडीएस, नीट और जे ई ई जैसी प्रतियोगिताओं की परीक्षा की तैयारी करने के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना आरंभ की गई है। इस योजना के अंतर्गत ऐसे सभी छात्रों को निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाती है जो इन परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं

अमन यात्रा, कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, एनडीएस, सीडीएस, नीट और जे ई ई जैसी प्रतियोगिताओं की परीक्षा की तैयारी करने के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना आरंभ की गई है। इस योजना के अंतर्गत ऐसे सभी छात्रों को निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाती है जो इन परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं लेकिन अपनी आर्थिक स्थिति के कारण नहीं कर पाते हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा समाज कल्याण विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत राजकीय महाविद्यालय अकबरपुर में संचालित कोचिंग सेन्टर का वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु द्वितीय सत्र का दीप प्रज्वलन कर शुभारम्भ किया। इस सत्र के शुभारंभ के समय उपस्थित छात्र छात्राओं से संछिप्त वार्ता कर उन्हें प्रोत्साहित करते हुए उनको आवश्यक सुझाव भी दिए। इस सत्र में अभी तक कुल 180 छात्र छात्राएं पंजीकृत हैं

जो आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, एनडीएस, सीडीएस, नीट और जे ई ई जैसी प्रतियोगिताओं की परीक्षा की तैयारी हेतु शिक्षा ग्रहण करेंगे। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि छात्र/छात्राओं को प्रतिदिन कक्षाओं में जो पढ़ाया जाये, उसके नोट्स भी उपलब्ध‌ कराये जायें तथा शिक्षक द्विभाषीय शिक्षा भी प्रदान कर बच्चों के भविष्य का मार्गदर्शन करें इस हेतु निर्देशित भी किया। इस दौरान उपस्थित छात्र छात्राओं द्वारा जिलाधिकारी नेहा जैन व मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय से आवश्यक प्रश्न करते हुए मार्गदर्शन प्राप्त किया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक छात्र छात्राएं अपना ध्येय निर्धारित कर उस ध्येय को प्राप्त करने हेतु निरंतर प्रयासरत रहें।  जिलाधिकारी द्वारा अपना अनुभव साझा करते हुए छात्रों को मार्गनिर्देशन एवं आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाये दी गयी।

शुभारम्भ उपरान्त जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा राजकीय महाविद्यालय अकबरपुर के प्रांगण में वृक्षारोपण कर सभी छात्र छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय व जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ प्रज्ञा शंकर, राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य आदि उपस्थित रहे।

Author: Pranshu Gupta

Pranshu Gupta

Recent Posts

जिलाधिकारी के नेतृत्व में पोलिंग पार्टियां सकुशल हुई रवाना

कानपुर देहात। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल,शांतिपूर्ण,निष्पक्ष रूप में संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी…

3 hours ago

मंत्रमुग्ध कर देने वाली सजावट के साथ तृतीय वार्षिक श्याम महोत्सव हुआ संपन्न

अमन यात्रा ब्यूरो। कानपुर देहात जनपद मुख्यालय स्थित जनकपुरी मैदान में खाटू श्याम बाबा का…

3 hours ago

कमजोर विद्यार्थियों के लिए चलेंगी विशेष कक्षाएं

लखनऊ/कानपुर देहात। सूबे के माध्यमिक विद्यालयों में कमजोर विद्यार्थियों की पहचान की जाएगी। इन विद्यार्थियों…

3 hours ago

वीडियोज के जरिए अध्यापन कार्य का डायट करेगा मूल्यांकन

कानपुर देहात। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के शिक्षण कार्य का अब मूल्यांकन किया…

5 hours ago

This website uses cookies.