लाइफस्टाइल

जिस घर में किए जाते हैं ये 5 काम, उस घर में जरूर आयेगी कामयाबी

हिंदू धर्म शास्त्रों में इंसान के जीवन के कल्याण के लिए बहुत सारी बातें और नियम बताए गए हैं. गरुड़ पुराण में ऐसे 5 नियम बताये गए हैं, जिनको करने से घर में कामयाबी आती है.

TIPS : हिंदू धर्म शास्त्रों में इंसान के जीवन के कल्याण के लिए बहुत सारी बातें और नियम बताए गए हैं. गरुड़ पुराण में ऐसे 5 नियम बताये गए हैं, जिनको करने से घर में कामयाबी आती है. अगर व्यक्ति इन नियमों का पालन करे और अपने जीव में उतारे, तो जीवन की तमाम मुश्किलों से बच सकता है और कठिन समय को भी आसानी से पार कर सकता है. आइये जानें इन 5 कामों को:-

कुलदेवता का पूजन और श्राद्ध

हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले करीब –करीब सभी परिवारों में कोई न कोई कुलदेवता या कुल देवी जरूर रहती हैं. इन्हें परिवार का आराध्य देव माना जाता है. पारिवारिक सदस्यों के द्वारा किसी तिथि पर इनका पूजन जरूर किया जाना चाहिए. इससे कुलदेवता खुश होते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है. परिणाम स्वरूप उनका परिवार सदैव फलता फूलता रहता है.  इसके अलावा पितरों को भी तृप्त रखना बहुत जरूरी होता है.

इसी लिए पितृ पक्ष में अपने पितरों के लिए श्राद्ध और तर्पण किया जाता है. श्राद्ध और तर्पण करने से पितरों को संतुष्टि मिलती है और अपने बच्चों को आशीर्वाद देते हैं. जिससे परिवार में सुख संपन्नता व्याप्त रहती है और पूरा परिवार फलता-फूलता है. मान्यता है कि जिस घर में ये दो काम नहीं होते, वहां आए दिन कोई न कोई संकट आता है और जीवन कष्टदायी हो जाता है.

Print Friendly, PDF & Email
pranjal sachan
Author: pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

Related Articles

AD
Back to top button