जिस परिवार में महिलाओं का सम्मान होता है वहीं देवता का आगमन होता है : रेणुका सचान

जिस परिवार में महिलाओं का सम्मान होता है वहीं देवता का आगमन होता है।महिलाएं इस प्रशिक्षण को पूर्ण मनोभाव एवं समर्पण के साथ करें और आर्थिक एवं सामाजिक रूप से आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार को आगे बढ़ाएं।

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। जिस परिवार में महिलाओं का सम्मान होता है वहीं देवता का आगमन होता है।महिलाएं इस प्रशिक्षण को पूर्ण मनोभाव एवं समर्पण के साथ करें और आर्थिक एवं सामाजिक रूप से आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार को आगे बढ़ाएं।यह बात बुधवार को पुखरायां कस्बे के शिववती शिवनंदन शुक्ला महाविद्यालय में मिशन शक्ति के तहत यूपी इंडस्ट्रियल कंसल्टेंट्स लिमिटेड द्वारा आयोजित छः दिवसीय महिला सुरक्षा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के दौरान मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेणुका सचान ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं को संबोधित करते हुए कही।कस्बे के शिववती शिवनंदन शुक्ला महाविद्यालय में बुधवार को बुधवार को जिला समन्यवक अरुण कटियार के नेतृत्व में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सुरक्षा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेणुका सचान ने दीप प्रज्वलन कर किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में यूपी कॉम मंडल पदाधिकारी मुहीब आलम,ई ओ मूसानगर संजय पटेल,जिला सहकारी समिति के अध्यक्ष एवं महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद कटियार,एमएनपी ग्रुप ऑफ स्कूल के डायरेक्टर मो मारूफ,सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर यश यादव व शिववती शिवनंदन शुक्ला महाविद्यालय के प्राचार्य अभिषेक द्विवेदी ने भी अपनी उपस्थित दर्ज कराई।कार्यक्रम के दौरान मौजूद अतिथियों का बैच लगाकर एवं फूलमाला पहनाकर सम्मान किया गया।वहीं मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।जिन्हें पाकर महिलाओं के चेहरे खिल उठे।मौजूद महिलाओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेणुका सचान ने कहा कि जिस परिवार और समाज में महिलाओं का सम्मान होता है वहीं देवताओं का वास होता है।
महिलाएं इस प्रशिक्षण को पूर्ण मनोभाव एवं समर्पण के साथ करें और आर्थिक एवं सामाजिक रूप से आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार को आगे बढ़ाएं।यूपी कॉम मंडल प्रभारी मुहीब आलम ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बेटियों को स्वावलंबी एवम सुरक्षित बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।जिला सहकारी समिति संदलपुर अध्यक्ष एवं महामहिम राज्यपाल द्वारा पुरस्कार प्राप्त ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद कटियार ने कहा कि नारी सुरक्षा,नारी सम्मान,नारी स्वावलंबन की दिशा में यह एक सार्थक प्रयास है।महिला जागरूकता,दक्षता,कौशल विकास,प्रशिक्षण महिला उद्यमिता के प्रोत्साहन के लिए यह योजना संचालित की जा रही है।
प्राचार्य अभिषेक द्विवेदी ने कहा कि आज के दौर में महिलाएं पुरुषों की अपेक्षा किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं।महिलाओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सरकार द्वारा मिशन शक्ति,नारी सशक्तिकरण जैसे बहुत से कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।अब वह किसी भी क्षेत्र में निडर होकर कार्य कर सकतीं हैं।कार्यक्रम को ई ओ मूसानगर संजय पटेल,मो मारूफ तथा यश यादव ने भी सम्बोधित किया।छः दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान व्यवस्थापक महेंद्र पाल की देखरेख में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं के लिए उचित खानपान का प्रबंध किया गया।
इस मौके पर कार्यक्रम संचालक जिला समन्यवक अरुण कटियार,प्रशिक्षक दीक्षा सचान, प्रीती यादव,राखी यादव,मनोरमा पाल,बंदना सचान,रिषभ तिवारी,अर्श,जिला सोशल मीडिया प्रभारी मीना दीक्षित,कंचन तिवारी,प्रतिमा सचान,सुनीता श्रीवास्तव,सरोज,मंजू देवी,राधा,पारुल,मालती सुधा सहित बड़ी तादात में महिलाएं मौजूद रहीं।
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

सीबीएसएसी बोर्ड परीक्षा में कानपुर देहात के बीकेएसडी ग्लोबल स्कूल के छात्र रहे अब्बल,मेधावियों का किया गया सम्मान

पुखरायां।सोमवार को घोषित सीबीएससी बोर्ड परीक्षा परिणाम में कानपुर देहात के पुखरायां कस्बे के बीकेएसडी…

6 hours ago

रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाकर ग्रामीणों ने वोट डालने से किया इनकार

राहुल कुमार/झींझक : रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाकर ग्रामीणों ने वोट डालने…

9 hours ago

संविलियन विद्यालय में एडीजी आलोक सिंह ने किया बूथ का निरीक्षण

सतीश कुमार, रनियां,अमन यात्रा। नगर पंचायत रनियां व गांवों में मतदान को लेकर सुबह से उत्साह…

9 hours ago

देश की तरक्की और विकास के लिए युवाओं ने किया मतदान

रनियां। हाथ में आईडी कार्ड और वोटर पर्ची। उत्साह भी था और ललक भी वोटिंग करने…

9 hours ago

दिव्यांगों और बुजुर्गों ने भी दिखाया उत्साह  

रनियां। मतदान में दिव्यांग और बुजुर्ग महिला पुरुष भी पीछे नहीं रहे। इसी कारण पोलिंग…

9 hours ago

This website uses cookies.