कानपुर

झांसी से लखनऊ लौट रहे डीजीपी चार घंटे कानपुर में रुके, जानिए- अधीनस्थों से गुपचुप क्या कर गए मंत्रणा

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुकुल गोयल ने रविवार देर शाम कानपुर मंडल और कमिश्नरेट के पुलिस अफसरों से कहा कि विधानसभा चुनाव सकुशल कराने के लिए असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करें। इसके लिए अभी से जुट जाएं।

कानपुर, अमन यात्रा । प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुकुल गोयल ने रविवार देर शाम कानपुर मंडल और कमिश्नरेट के पुलिस अफसरों से कहा कि विधानसभा चुनाव सकुशल कराने के लिए असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करें। इसके लिए अभी से जुट जाएं।

डीजीपी ने रविवार को झांसी मंडल की समीक्षा झांसी में की थी। वहां से लौटते समय वह एडीजी कानपुर जोन भानु भाष्कर के कैंप कार्यालय पहुंचे। यहां कानपुर मंडल और कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। एडीजी ने बताया कि डीजीपी ने प्रमुख रूप से विधानसभा चुनावों को लेकर पुलिस की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने असामाजिक तत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई बढ़ाने को कहा है, ताकि चुनाव में कोई बाधा नहीं आए। इसके अलावा एनएसए, गैंगस्टर व गुंडा एक्ट की कार्रवाई और तेज करने के निर्देश दिए हैं। अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया को और अधिक बढ़ाने को कहा है। महिला अपराध और उनमें हुई कार्रवाई का ब्योरा भी देखा। इसके अलावा साइबर क्राइम की बढ़ती घटनाओं को लेकर क्राइम ब्रांच व विशेषकर साइबर क्राइम विंग को और अधिक मजबूत करने पर बल दिया। उन्होंने इसके लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाने को कहा। इस मौके पर एडीजी भानु भाष्कर, आइजी मोहित अग्रवाल, अपर पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी व आकाश कुलहरि, डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार, डीसीपी पश्चिम बीबीजीटीएस मूर्ति, डीसीपी दक्षिण रवीना त्यागी, एसपी कानपुर आउटर अष्टभुजा प्रसाद व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

अनुशासनहीन पुलिस कर्मियों पर हो सख्त कार्रवाई : डीजीपी ने बैठक के दौरान निर्देश दिए कि अनुशासनहीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई हो। पहले ही अनुशासनहीनता में दंड पा चुके पुलिस कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखाना पड़े तो हिचकें नहीं। सख्ती के साथ उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

यातायात व्यवस्था को सराहा : डीजीपी ने इस मौके पर शहर की यातायात व्यवस्था की सराहना की। उन्हें बताया गया कि प्रमुख स्थानों पर ट्रैफिक लाइट, आटोमेटिक सिग्नलिंग, स्मार्ट पार्किंग और स्मार्ट चौराहों के माध्यम से यह बदलाव आया है। जाम की समस्या भी कम हुई है। धीरे-धीरे यातायात व्यवस्था को तकनीक आधारित कर दिया जाएगा।

Author: pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

Share
Published by
pranjal sachan

Recent Posts

पुलिस ने गैर इरादतन हत्या मामले में आरोपी को दबोचा

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां।अपराध नियंत्रण की दिशा में सफलता हासिल करते हुए थाना डेरापुर पुलिस ने…

7 hours ago

पुलिस ने महिला संबंधी अपराध में वांछित चल रहे आरोपी को दबोचा,भेजा जेल

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद में महिला…

9 hours ago

झांसी से कानपुर जा रही प्राइवेट शताब्दी बस कार से टकराने के बाद आगे जा रहे डंफर से भिड़ी,सवारियों में मची अफरा-तफरी

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात से एक बड़ी खबर सामने आई है।यहां पर झांसी से…

10 hours ago

बिना मान्यता चल रहे स्कूलों पर कार्यवाही का फरमान, बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट

कानपुर देहात। जिले में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर अफसरों की कार्यवाही का…

14 hours ago

मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण 4 मई से अकबरपुर डिग्री कॉलेज में।

कानपुर देहात। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण कल 4…

1 day ago

This website uses cookies.