कानपुर

डिजिटल इंडिया आत्मनिर्भर भारत की ओर कदम बढ़ाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे तकनीक का उपयोग अत्यंत आवश्यक : अपर श्रम आयुक्त

राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय कानपुर एवं पीएसआईटी कानपुर के प्रांगण में राष्ट्रीय उत्पादकता के उपलक्ष्य में पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर श्रम आयुक्त, सौम्या पांडे  ने प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम संस्थान की ओर से निदेशक प्रोफेसर ,एसके भल्ला, अपर निदेशक, डॉक्टर मनमोहन शुक्ला एवं मिस तान्या सिंह द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया।

कानपुर। राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय कानपुर एवं पीएसआईटी कानपुर के प्रांगण में राष्ट्रीय उत्पादकता के उपलक्ष्य में पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर श्रम आयुक्त, सौम्या पांडे  ने प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम संस्थान की ओर से निदेशक प्रोफेसर ,एसके भल्ला, अपर निदेशक, डॉक्टर मनमोहन शुक्ला एवं मिस तान्या सिंह द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया।

राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद प्रत्येक वर्ष 12 से 18 फरवरी को राष्ट्रीय उत्पादकता सप्ताह मानता है और प्रत्येक वर्ष अलग-अलग विषय पर चर्चा की जाती है। इस वर्ष राष्ट्रीय उत्पादकता सप्ताह की थीम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आर्थिक विकास के लिए उत्पादकता इंजन थी, जिसमें उत्तर प्रदेश को लॉजिस्टिक एवं सप्लाई चैन मैनेजमेंट के विषय पर चर्चा की गई, जिसमें सौम्या पांडे द्वारा लॉजिस्टिक एवं सप्लाई चैन के क्षेत्र में आर्टिफिशियल जेंट्स तकनीक के इस्तेमाल पर फोकस किया गया साथ ही यह भी कहा गया कि आने वाले मैनेजमेंट स्टूडेंट के लिए लॉजिस्टिक प्रबंधन के क्षेत्र में स्टार्टअप के कई नए अवसर उपलब्ध हैं उन्होंने अपने भाषण के दौरान लोगों को (5 एस) के बारे में बताया जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य स्वावलंबन, स्वच्छता और स्वदेशी है l

जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग कर भारत को एक नए आयाम पर पहुंचने का स्वप्न सरकार किया गया और उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया आत्मनिर्भर भारत की ओर कदम बढ़ाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे तकनीक का उपयोग अत्यंत आवश्यक है उन्होंने उपस्थित सभी से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कार्य के द्वारा भारत के आर्थिक विकास का इंजन सुधार कर उत्पादकता के नए आयाम देने हेतु आवाहन किया l

कार्यक्रम में राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद की छेत्री निदेशक श्रीमती प्रीति गंगवार कानपुर उत्पादकता परिषद के निदेशक मोहम्मद उम्र एवं एमबीए विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर हरित कुमार एवं फैकल्टी सदस्य मौजूद रहे साथी साईट के अपने निदेशक डॉक्टर मनमोहन शुक्ला ने वर्तमान संदर्भ में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग को सप्लाई चैन मैनेजमेंट में क्रांति लाने का एक महत्वपूर्ण कारक बताया और कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डाटा का विश्लेषण कर उद्योग जगत में भविष्य में होने वाली मांग का सटीक अनुमान लगाया जा सकता है l कार्यक्रम के अंत में पैनल डिस्कशन के विजेताओं विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में आयोजित “चतुर्थ एल. पी. विद्यार्थी मेमोरियल क्विज़ प्रतियोगिता

इलाहाबाद | मनुष्य जन्म लेता है और आयु बढ़ने के साथ वृद्धावस्था को प्राप्त करता…

2 hours ago

इलाहाबाद हाईकोर्ट अपडेट: कार्यवाहक प्रधानाध्यापक पाएंगे प्रधानाध्यापक का वेतन

कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में सालों से प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप…

16 hours ago

जिलाधिकारी के नेतृत्व में जनपद में सकुशल संपन्न हुआ मतदान

कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह के नेतृत्व में लोकसभा 45-जालौन के विधानसभा 208 भोगनीपुर में…

16 hours ago

आउट आफ स्कूल बच्चों को लेकर चलेगा विशेष अभियान

कानपुर देहात। आउट ऑफ स्कूल बच्चो को चिह्नीकरण, पंजीकरण व नामांकन के लिए शारदा यानी…

1 day ago

आज से परिषदीय स्कूलों के बच्चे करेंगे ऑनलाइन पढ़ाई

कानपुर देहात। गर्मी की छुट्टियों में परिषदीय स्कूलों के छात्र अब ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे। शिक्षक…

1 day ago

प्रादेशिक खेलकूद में बेसिक-कस्तूरबा की छात्राओं को भी मौका

कानपुर देहात। स्पोर्ट्स फॉर स्कूल कार्यक्रम के तहत प्रदेश स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता 21 अगस्त…

1 day ago

This website uses cookies.