इटावा, अमन यात्रा । डीएफसी यानी डेडिकेटिड फ्रेट कारीडाेर पर सोमवार की शाम को फिर हादसा हो गया। रेलवे ट्रैक पर टूंडला से कानपुर जा रही मालगाड़ी के दो हिस्से हो गये। मालगाड़ी बीच से बंट गई और इंजन सहित कई डिब्बे आगे चले गये जबकि पीछे के डिब्बे दुर्घटनाग्रस्त हो गये। करीब एक दर्जन डिब्बे एक दूसरे के ऊपर चढ़ गये जबकि एक दर्जन पटरी से उतर गये हैं। करीब 15 डिब्बे दूसरी तरफ लाइन के नीचे जाकर गिर गये। यहां पर जानवर चरा रहे चार-पांच बच्चे जैतिया गांव के डिब्बों के बीच में दब गये। जिनमें से चार लोगों को घायलावस्था में निकाल लिया गया। उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है। एक बच्चे की मौत की सूचना है। यह घटना इटावा-मैनपुरी मार्ग पर जैतिया गांव के पास वैदपुरा थाना क्षेत्र में हुई है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप कट गया। आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुंच गये हैं। पुलिस सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हो गये हैं। बताया गया है कि ट्रेन का इंजन तीन डिब्बों के साथ आगे चला गया जबकि बाकी डिब्बे पीछे रह गये। घटना का कारण रेलवे ट्रैक की मिट्टी धंसक जाना बताया जा रहा है जिसके कारण मालगाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। मालगाड़ी में करीब 50 डिब्बे बताये गये हैं।