कानपुर देहात

डीएम ने कोविड-19 संक्रमण के मद्देजन आमजन के हित में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मध्य किया कार्य का विभाजन

जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में कोविड-19 संक्रमण के मद्देजन आमजन के हित में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मध्य कार्य का विभाजन किया गया है

कानपुर देहात,अमन यात्रा : जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में कोविड-19 संक्रमण के मद्देजन आमजन के हित में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मध्य कार्य का विभाजन किया गया है जिसमें डा0 अपर मुख्य चिकित्सा/जिला प्रतिरक्षक अधिकारी एमके जतारिया 9839394989 द्वारा कोविड टीकाकरण की सम्पूर्ण जानकारी ब्लाक विवरण, कोविड टीकाकरण कार्यक्रम की अद्यतन स्थिति की जानकारी एवं ए0ई0एफ0आई0 प्रबन्धन का कार्य व कान्टेक्ट टेªेसिंग के अन्तर्गत आईएलआई की समस्त सूचना की कार्य देखेंगे।

इसी प्रकार बीसीसीएम, यूएनडीपी राकेश कुमार 9005183677, 9555852682, 8115103179 कोविड टीकाकरण से सम्बन्धित वैक्सीन की वर्तमान स्थिति, उपयोग की जानकारी, वेस्टेज का विवरण एवं वैक्सीन पोर्टल से सम्बन्धित कार्य देखेंगे। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एपी वर्मा 9839673095 प्राइवेट नसिंग होम द्वारा कोविड वैक्सीनेशन का कार्य व कोविड एल-1 चिकित्सालय का प्रबन्धन एवं उत्तरदायित्व देखेंगे। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 महोन झाॅ 8953813106 होम आइसोलेशन से सम्बन्धित मरीजों का विवरण और उनकी कालों का विवरण का कार्य देखेंगे।

ईपीडेमोलाॅजिस्ट डा0 यतेन्द्र शर्मा 7007949902 कोविड पोर्टल से सम्बन्धित जानकारी एवं विभिन्न कोविड पोर्टल की समस्त जानकारी से सम्बन्धित उपचार और मृत्यु का विवरण, यूनिक कान्टेक्ट टेªसिंग का विवरण आउट एवं पोर्टल से सम्बन्धित अन्य कार्य देखेंगे, चिकित्सा अधीक्षक डा0 आईएच खान 9838626626, 7753006525 कोविड एल-1 चिकित्सालय का प्रबन्धन एवं उत्तरा दायित्व, डीसीपीएम निवेदिता चैहान 8090098998 कोविड टीकाकरण के सम्बन्ध में आशाओं एवं आशा संगनियों के द्वारा किये जाने वाले कार्यो एवं गोल्डन कार्ड बनाने में आशाओं से सम्बन्धित कार्य, ब्लाक स्तर पर सम्बन्धित बीसीपीएम, कोविड से सम्बन्धित आशाओं के कार्य का उत्तरदायित्व, सम्बन्धित ब्लाक बीसीपीएम का कार्य देखंेगे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button