डीसीएम चोरी के 18 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली
टोल प्लाजा पर नहीं मिली गाड़ी की लोकेशन, पुलिस की टीमें तलाश में जुटीं

सुनीत श्रीवास्तव, कानपुर देहात: कानपुर देहात के भोगनीपुर थाना क्षेत्र में 18 दिन पहले हुई डीसीएम चोरी की घटना का पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पाई है। गाड़ी मालिक बलजीत सिंह की शिकायत के बावजूद, पुलिस के हाथ खाली हैं, जिससे पीड़ित और स्थानीय लोग परेशान हैं।
यह घटना 29 अगस्त की रात की है। बलजीत सिंह की डीसीएम गाड़ी (संख्या UP 77 AT 8583) पुखरायां बाईपास पर इलाहाबादी स्वीट्स के सामने खड़ी थी। अगली सुबह जब ड्राइवर अमित सिंह वापस आया, तो गाड़ी वहां नहीं मिली। तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई और 31 अगस्त को भोगनीपुर थाने में मामला दर्ज किया गया।
चोरी के 18 दिन बीत जाने के बाद भी गाड़ी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इस संबंध में, कोतवाल अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि गाड़ी की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार काम कर रही हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही गाड़ी को ढूंढ लिया जाएगा।
वहीं, चौकी इंचार्ज शोभित कटियार ने जानकारी दी कि जांच के दौरान सभी टोल प्लाजा की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई हैं, लेकिन कहीं भी डीसीएम की लोकेशन नहीं मिली है। उन्होंने स्वीकार किया कि तमाम प्रयासों के बावजूद अभी तक कोई ठोस सफलता नहीं मिली है।
पुलिस की धीमी कार्रवाई से पीड़ित बलजीत सिंह काफी निराश हैं। इस घटना ने एक बार फिर से क्षेत्र में वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों पर चिंता बढ़ा दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस को अपराधियों पर और सख्ती दिखानी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं पर लगाम लग सके।
ये भी पढ़े- मंगलपुर पुलिस ने पकड़े दो गांजा तस्कर
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.