अयोध्या अमन यात्रा । लखनऊ में आरंभ हो रहे तीन दिवसीय न्यू इंडिया अरबन कान्क्लेव में अयोध्या का विकास मॉडल आकर्षण का केंद्र होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अवलोकन के लिए प्रस्तुत होने वाले विकास योजनाओं के मॉडल में रामनगरी का प्रारूप महत्वपूर्ण होगा। यह पहले ही स्पष्ट है कि पीएम के समक्ष विकास योजनाओं का थ्री-डी मॉडल प्रस्तुत किया जाएगा। इस मॉडल को लेकर कुछ और भी जानकारियां सामने आई हैं। कार्यक्रम में रामनगरी के समग्र विकास पर आधारित तीन थ्री-डी मॉडल पीएम के अवलोकन के लिए होंगे। अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह की देखरेख में ये प्रारूप बनवाए गए हैं। अयोध्या का मॉडल प्रमुख होगा, इसलिए मॉडलों का स्थान सुनिश्चित कराने के लिए विशाल सिंह पिछले एक हफ्ते से लखनऊ में हैं। इसी वर्ष पीएम ने 26 जून को रामनगरी के विकास की वर्चुअल समीक्षा की थी और कुछ आवश्यक सुझाव भी दिए थे, जिसके बाद विजन डॉक्यूमेंट का शीर्षक विजन 2051 से बदल कर विजन 2047 कर दिया गया। एक बार फिर रामनगरी के विकास का मॉडल पीएम के सामने होगा। अयोध्या के विकास का पूरा खाका तीन थ्री-डी मॉडल में पीएम के समक्ष रखा जाएगा। इसमें पहला मॉडल ग्रीन फील्ड टाउनशिप(भव्य अयोध्या) का होगा। 1190 एकड़ में भव्य अयोध्या टाउनशिप का निर्माण होगा, जिसके लिए भूमि खरीद की प्रक्रिया आवास विकास कर रहा है। दूसरा मॉडल पर्यटन विकास से जुड़ी योजना पर आधारित है। इसमें बस स्टेशन, पर्यटन सुविधा केंद्र, घाटों का विकास आदि शामिल हैं, जबकि तीसरे मॉडल में रामनगरी में मूलभूत सुविधाओं के विकास से जुड़ा होगा।