लखनऊ, अमन यात्रा । सुनकर आश्चर्य होगा लेकिन पिछले डेढ़ साल से कोरोना के कारण ठप पड़े विमान सेक्टर में बूम आने लगा है। ऐसा घरेलू और इंटरनेशनल टूरिज्म की बढ़ी डिमांड के कारण हो रहा है। इन दिनों जहां जयपुर, गोवा, शिमला, कश्मीर के अलावा पूर्वोत्तर राज्यों के पर्यटन स्थलों को जाने वालों की संख्या अचानक बढ़ गई है। वहीं दुबई इंटरनेशनल टूरिज्म का सबसे बड़ा केंद्र बन गया है। टूरिज्म सेक्टर पिछले डेढ़ साल से ठप पड़ा था। इसका असर विमान सेक्टर पर भी पड़ रहा था। दूसरे राज्यों को जाने वाले विमानों में 30 से 40 प्रतिशत सीटें ही बुक हो रहीं थी। देश भर में कोरोना पर अंकुश लगने के बाद अब शहरवासी अपने कई माह से लंबित आयोजनों को बाहर दूसरे शहर कर रहे हैं। ट्रेवल एजेंटों के संगठन आइटा से जुड़े गगन गुरनानी बताते हैं कि शादी की सालगिरह जैसे आयोजनों के लिए छह से 12 लोगों का ग्रुप बाहर छुट्टी मनाने जा रहा है। केरल, शिमला, चंडीगढ़, गोवा, श्रीनगर, शिलांग और कोलकाता सहित कई शहरों को जाने वाले विमानों के टिकट के साथ पैकेज बुक हो रहे हैं। लेकिन होटल इंडस्ट्रीज से एक मुश्किल का सामना भी करना पड़ रहा है। होटल शादियों के लिए अब अपने 100 प्रतिशत कमरे ही दे रहे हैं। जिससे पर्यटकों के लिए कमरों की व्यवस्था करना महंगा पड़ रहा है। इसकी वजह से अब घरेलू सेक्टर की जगह दुबई, श्रीलंका व मालदीव लोगों की पसंद बन रहा है। अमेरिका जाने वाले भारतीयों के लिए इस समय बी-1 व बी-2 श्रेणी का वीजा बंद है। इस वीजा के तहत डॉक्टर, वैज्ञानिक व अन्य प्रोफेशनल लोग जाते हैं। ऐसे में दुबई जाकर वहां 14 दिन क्वारांटीन रहने के बाद यह लोग अमेरिका रवाना हो रहे हैं। इस समय दुबई में चल रहे एक्सपो 2020 को देखने को भी वहां लोग पहुंच रहे हैं।