इसके तहत जोन चार के प्रभारी पूजा त्रिपाठी, प्रवर्तन प्रभारी आलोक नारायण और अपर नगर मजिस्ट्रेट छह की अगुवाई में दस्ता स्वरूप नगर घंटाघर सुबह पहुंचा। दस्ते ने पहले दोनों तरफ से रास्ता जेसीबी और वाहन लगाकर बंद कर दिया ताकि वाहन गुजरने से काम प्रभावित नहीं हो और जाम न लगे। इसके बाद नगर निगम ने जेसीबी लगाकर कब्जे हटाने शुरू कर दिए। कब्जे हटाने के साथ ही मलबा भी हटाना शुरू कर दिया। दस्ते ने 60 से ज्यादा कब्जे गिरा दिए। कई ट्रक मलबा हटा दिया गया है अभी कई ट्रक मलबा पड़ा है इसको भी हटाया जाएगा।

ऐसी होगी मार्केट

  • स्थान – स्वरूप नगर घंटाघर
  • जगह – 49 सौ वर्ग मीटर
  • दुकानें बनेगी – लगभग 150
  • यह भी होगा – हाल
  • यह भी व्यवस्थाएं होगी – शौचालय, पेयजल, फीडिंग सेंटर, बैठने के लिए बैंच, रोशनी, व्यंजन की दुकानें
  • खास बात – वाहनों को खड़ा करने के लिए अंडरग्राउंड पाॄकग होगी
  • यह होगी व्यवस्था- सामग्री बेचने और खरीदने वाली महिलाएं होगी। कोई भी पुरूष मार्केट में नहीं होगी।

1961 में बना था स्वरूप नगर घंटाघर : पूर्व मेयर रतनलाल शर्मा ने 1961 में स्वरूप नगर घंटाघर बनाया था यहां पर सब्जी और मछली मार्केट लगती थी बाद में लोगों रहने लगे। लोगों ने दुकान की जगह कमरे बना लिए। रखरखाव न होने के कारण बिल्डिंग जर्जर हो गयी है

इनका ये है कहना

  • जमीन खाली कराने के बाद जल्द प्रस्ताव तैयार कराके महिला मार्केट का निर्माण कराया जाएगा। 

    – प्रमिला पांडेय महापौर