कानपुर देहात

नदियां हमारा वर्तमान भी हैं और भविष्य भी हैं : राकेश सचान

विशाल महासागर भी यह जरूरत पूरी नहीं कर सकता जो एक नदी कर सकती है बेहतर जीवन के लिये नदियों को प्रदूषण से बचाने व उन्हें संरक्षित करने की आवश्यकता है।

अमन यात्रा, कानपुर देहात। विशाल महासागर भी यह जरूरत पूरी नहीं कर सकता जो एक नदी कर सकती है बेहतर जीवन के लिये नदियों को प्रदूषण से बचाने व उन्हें संरक्षित करने की आवश्यकता है। इस दिशा में भारत सरकार द्वारा ‘नमामि गंगे कार्यक्रम की शुरुआत की गयी जिसका उद्देश्य मोक्षदायिनी पवित्र नदी भी गंगा तथा सहायक नदियों को प्रदूषण मुक्त रखना है।

इसी क्रम में उ0 प्र0 सरकार द्वारा दिनांक 16 मार्च से 31 मार्च 2023 तक पूरे प्रदेश में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। कानपुर देहात में भी यह कार्यक्रम ‘जिला गंगा संरक्षण समिति द्वारा किया जा रहा है। जिला गंगा संरक्षण समिति के संयोजक के रूप में वन विभाग की ओर से नदियों के संरक्षण, स्वच्छता तथा इस सम्बन्ध में जन जागरूकता लाने हेतु विभिन्न कार्यक्रम किये जा रहे हैं। वन विभाग द्वारा विभिन्न विद्यालयों में उनके सहयोग से बच्चों हेतु पेन्टिंग, निबन्ध प्रतियोगिता, जन जागरूकता पद यात्रा इत्यादि का आयोजन किया जा रहा है।

ये भी पढ़े-  सीजशुदा और निष्प्रयोज्य वाहनों की नीलामी प्रक्रिया सम्पन्न  

इसी क्रम में आज दिनांक 28.03.2023 को निगोही बरौर जनपद कानपुर देहात स्थित दुर्वासा ऋषि के पवित्र आश्रम के पास बहने वाली यमुना नदी की सहायक सेंगुर नदी के तट पर इस महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में  राकेश सचान, ना० कैबिनेट मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशन उद्योग, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग विभाग, उ०प्र० द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में तथा जिलाधिकारी  नेहा जैन, एवं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय द्वारा प्रतिभाग किया गया। मा० मंत्री जी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय ग्रामीणों श्रद्धालुओं एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुये बताया कि नदियां हमारा वर्तमान भी हैं और भविष्य भी हैं, नदियों के प्रदूषित होने से न केवल जलीय जीवों का बल्कि हमारे जीवन में भी संकट उत्पन्न हो रहा है। नदियों एवं जल संरक्षण की अपील करते हुये उनके द्वारा शुभकामनायें प्रदान की गयीं कि जिला गंगा संरक्षण समिति, कानपुर देहात द्वारा आयोजित कराये जा रहे कार्यक्रम अपने उद्देश्य को प्राप्त करें।

ये भी पढ़े-  थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल, देखे लिस्ट  

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित नेहा जैन, जिलाधिकारी, कानपुर देहात अध्यक्ष जिला गंगा संरक्षण समिति, कानपुर देहात द्वारा की गयी एवं गंगा व सहायक नदियों की स्वच्छता व संरक्षण तथा वर्षा जल संचयन के महत्व को बताते हुये उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सौम्या पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी, कानपुर देहात / नोडल अधिकारी, जिला गंगा संरक्षण समिति द्वारा जन सहभागिता के माध्यम से गंगा की सहायक नदियों की साफ-सफाई एवं प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र बनाने में योगदान देने की अपील की गयी।

उक्त कार्यक्रम में  ए०के० द्विवेदी प्रभागीय वनाधिकारी, कानपुर देहात दन प्रभाग / सदस्य संयोजक, जिला गंगा संरक्षण समिति द्वारा कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि एवं जिला गंगा संरक्षण समिति के सदस्यों का स्वागत किया गया एवं कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को गंगा एवं उसकी सहायक नदियों की साफ-सफाई व इस तपोस्थली को प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र बनाने हेतु शपथ दिलाई गयी तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं उपस्थित समस्त गणमान्यों का आभार व्यक्त किया गया।  ए०के० द्विवेदी, प्रभागीय वनाधिकारी, कानपुर देहात वन प्रभाग / सदस्य संयोजक, जिला गंगा संरक्षण समिति द्वारा मुख्य अतिथि एवं जिला गंगा संरक्षण समिति की अध्यक्ष एवं नोडल अधिकारी को स्मृति चिन्ह के रूप में पौधा भेंट कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Share
Published by
AMAN YATRA

Recent Posts

बिना मान्यता चल रहे स्कूलों पर कार्यवाही का फरमान, बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट

कानपुर देहात। जिले में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर अफसरों की कार्यवाही का…

2 hours ago

मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण 4 मई से अकबरपुर डिग्री कॉलेज में।

कानपुर देहात। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण कल 4…

20 hours ago

स्तरीय अधिकारियों के साथ संभावित सुखे के दृष्टिगत हुई बैठक

कानपुर देहात। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव नाथ गुप्ता के अध्यक्षता में जनपद स्तरीय…

22 hours ago

निर्वाचन ड्यूटी में लगे सभी कार्मिकों को पोस्टल बैलेट से मतदान करने की अपील

कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 की अध्यक्षता में विकास भवन कार्यालय में हुई…

22 hours ago

This website uses cookies.