कानपुर देहात

नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में नवगठित जिला की प्रथम बैठक सकुशल सम्पन्न

सामान्य निर्वाचन के फलस्वरूप नवगठित जिला पंचायत की प्रथम बैठक दिनांक 12 जुलाई 2021 जिला पंचायत सभागार किया आयोजित किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्षता नीरज रानी ने किया.

Story Highlights
  • नवनिर्वाचित सदस्यों ने समितियों के गठन की जिम्मेदारी सर्वसम्मति से अध्यक्ष महोदया को सौपी गई
कानपुर देहात,अमन यात्रा । सामान्य निर्वाचन के फलस्वरूप नवगठित जिला पंचायत की प्रथम बैठक दिनांक 12 जुलाई 2021 जिला पंचायत सभागार किया आयोजित किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्षता नीरज रानी ने किया, इन्होंने सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते सभी सदस्यों को विकास कार्यो में योगदान देने हेतु आवाहन किया, साथ ही इस मौके पर उपस्थित सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने अधिकारियों व नवनिर्वाचित पंचायत सदस्यों को मिलकर कार्ययोजना बनाने की सलाह दी जिससे जिले की जिला पंचायत समिति मजबूती के साथ कार्य कर सके।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने कहा कि नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य और अधिकाकारीगण मिलकर विकास कार्यो को आगे बढ़ायेंगे, नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष जनपद के विकास में अपनी महती भूमिका अदा करेंगी, हमारे अधिकारीगण भी इनका भरपूर सहयोग करेंगे। अपर मुख्य अधिकारी मणीन्द्र सिंह ने इस कार्यक्रम का कुशलता पूर्वक संचालन किया, मुख्य विकास अधिकारी ने इसके लिए उन्हें बधाई दी।
नवनिर्वाचित सदस्यों ने समितियों के गठन की जिम्मेदारी सर्वसम्मति से अध्यक्ष महोदया को सौपी गई, इन समितियों का गठन आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए किया जायेगा, इन समितियों में प्रमुख है- नियोजन एवं विकास समिति, शिक्षा समिति, निर्माण कार्य समिति, स्वास्थ्य कल्याण समिति, प्रशासनिक समिति, जल प्रबन्धन समिति सम्बन्धी।
इस मौके पर अकबरपुर रनियां विधायक प्रतिभा शुक्ला, भोगनीपुर विधायक विनोद कटियार, रसूलाबाद विधायक निर्मला संखवार, श्याम सिंह सिसौदिया तथा नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यगण व अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
Print Friendly, PDF & Email
pranjal sachan
Author: pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

Related Articles

AD
Back to top button