नवरात्रि 2020: 20 अक्टूबर को है नवरात्रि का चौथा दिन, कुष्मांडा देवी की होती है पूजा, जानें विधि और कथा

नवरात्रि के चौथे दिन कुष्मांडा देवी की पूजा की जाती है. आइए जानते हैं मां कुष्मांडा देवी की पूजा विधि और कथा के बारे में.

Day 4 Navratri: नवरात्रि का पर्व 9 दिनों तक मनाया जाता है. नवरात्रि में हर दिन मां दुर्गा के अलग अलग अवतारों की पूजा की जाती है. नवरात्रि के चौथे दिन कुष्मांडा देवी की पूजा का विधान है. नवरात्रि का चौथा दिन माता कुष्मांडा को समर्पित है.

मां कुष्मांडा संकटों से मुक्ति दिलाती हैं
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मां कुष्मांडा की पूजा करने से आयु, यश, बल और स्वास्थ्य में वृद्धि होती है. मां कुष्मांडा की विधि विधान से पूजा करने से मनोवांछित फल प्राप्त होते हैं. मान्यता है कि मां कुष्मांडा संसार को अनेक कष्टों और संकटों से मुक्ति दिलाती हैं. इस दिन लाल रंग के फूलों से पूजा करने की परंपरा है,क्योंकि मां कुष्मांडा को लाल रंग के फूल अधिक प्रिय बताए गए हैं. मां कुष्मांडा की पूजा विधि पूर्वक करने के बाद दुर्गा चालीसा और मां दुर्गा की आरती जरूर करनी चाहिए.

अष्ट भुजा हैं कुष्मांडा देवी

कुष्मांडा देवी को अष्टभुजा भी कहा जाता है. इनकी आठ भुजाएं हैं. मां ने अपने हाथों में धनुष-बाण, चक्र, गदा, अमृत कलश, कमल और कमंडल धारण किया हुआ है. वहीं एक और हाथ में मां के हाथों में सिद्धियों और निधियों से युक्त जप की माला भी है. इनकी सवारी सिंह है.

मां कुष्मांडा की कथा
पौराणिक कथा के अनुसार मां कुष्मांडा का अर्थ होता है कुम्हड़ा. मां दुर्गा असुरों के अत्याचार से संसार को मुक्त करने के लिए कुष्मांडा का अवतार लिया था. मान्यता है कि देवी कुष्मांडा ने पूरे ब्रह्माण्ड की रचना की थी. पूजा के दौरान कुम्हड़े की बलि देने की भी परंपरा है. इसके पीछे मान्यता है ऐसा करने से मां प्रसन्न होती हैं और पूजा सफल होती है.

मां कुष्मांडा की पूजा विधि
नवरात्रि के चौथे दिन सुबह स्नान करने के बाद मां कुष्मांडा स्वरूप की विधिवत करने से विशेष फल मिलता है. पूजा में मां को लाल रंग के फूल, गुड़हल या गुलाब का फूल भी प्रयोग में ला सकते हैं, इसके बाद सिंदूर, धूप, गंध, अक्षत् आदि अर्पित करें. सफेद कुम्हड़े की बलि माता को अर्पित करें. कुम्हड़ा भेंट करने के बाद मां को दही और हलवा का भोग लगाएं और प्रसाद में वितरित करें.

मां कुष्मांड को प्रसन्न करने का मंत्र
ॐ देवी कूष्माण्डायै नम:॥

बीज मंत्र
कूष्मांडा ऐं ह्री देव्यै नम:

प्रार्थना
सुरासम्पूर्ण कलशं रुधिराप्लुतमेव च।
दधाना हस्तपद्माभ्यां कूष्माण्डा शुभदास्तु मे॥

स्तुति
या देवी सर्वभूतेषु माँ कूष्माण्डा रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:॥

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

चुनावी महापर्व के अवसर पर स्याही निशान दिखाओ पेट्रोल पर बोनस पाओ अभियान चलाया गया,ग्राहकों के खिले चेहरे

पुखरायां।लोकतंत्र के चुनावी महापर्व के अवसर पर सोमवार को भोगनीपुर स्थित चंद्रा फिलिंग स्टेशन पर…

6 hours ago

कानपुर देहात में गृहकलेश के चलते महिला ने किया सुसाइड,पुलिस छानबीन में जुटी

पुखरायां।कानपुर देहात में मंगलवार को एक महिला ने अज्ञात कारणों के चलते सुसाइड कर लिया।घटना…

6 hours ago

बरौर की युवती का कानपुर में तीन दिन पुराना मिला शव, युवती शॉपिंग मॉल में करती थी

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर नगर में गुजैनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बर्रा 8 इलाके में…

9 hours ago

कहीं खुशी तो कहीं गम

कानपुर देहात। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक ही परिसर में चल रहे प्राथमिक और उच्च प्राथमिक…

9 hours ago

अनुपस्थितों पर कार्यवाही न होने से महानिदेशक खफा, संबंधित बीएसए को दी चेतावनी

कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग की सख्ती के बाद भी बिना कारण व बिना सूचना…

10 hours ago

This website uses cookies.