नेत्र फ्लू (कंजंक्टिवाइटिस) से बचने हेतु अपनाएं यह उपाय : नेहा जैन

जनपद में तेजी से फैल रहे नेत्र फ्लू (कंजंक्टिवाइटिस) के विषय में जानकारी देते हुए पुनः जिलाधिकारी नेहा जैन ने जनपदवासियों को इससे बचाव, क्या करें, क्या न करें के संबंध में अवगत कराया है

अमन यात्रा, कानपुर देहात। जनपद में तेजी से फैल रहे नेत्र फ्लू (कंजंक्टिवाइटिस) के विषय में जानकारी देते हुए पुनः जिलाधिकारी नेहा जैन ने जनपदवासियों को इससे बचाव, क्या करें, क्या न करें के संबंध में अवगत कराया है कि कंजक्टिवाइटिस अथवा आई फ्लू आँखों को प्रभावित करने वाला एक जीवाणु अथवा विषाणु जनित संक्रमण है जिसे रेड आई अथवा पिंक आई के नाम से भी पुकारा जाता है क्योंकि इस स्थिति में आँखों का रंग लाल अथवा गुलाबी हो जाता है। वर्तमान परिस्थितियों में बाढ़ तथा जलवायु परिवर्तन के कारण आई फ्लू के केसेज अधिक संख्या में सूचित हो रहे हैं, जिससे एक आम व्यक्ति इस रोग से 3-4 दिन तक प्रभावित कर सकता है। इसके लक्षण है, आँखों के सफेद भाग का गुलाबी अथवा लाल हो जाना, आंखो में दर्द के साथ स्राव (मवाद आना), रुक-रुक कर सिरदर्द होना, आंखो में खुजली, आंखों की पलकों अथवा भौहों के ऊपर पपड़ी का बनना (crusting ) अथवा आँखों की पलकों का चिपकना, पलकों के किनारों में सूजन, बच्चो में आँखों से संबंधित लक्षणों के साथ बुखार का लक्षण भी प्रकट हो सकता है, जिससे बचाव हेतु आप सभी हाथों को बार-बार साबुन तथा पानी से साफ करें, अपनी आंखो तथा चेहरे को साफ करने हेतु स्वच्छ टिशू पेपर अथवा तौलिये का प्रयोग करें तथा प्रयोग के उपरान्त उनका उचित प्रकार से निस्तारण करें, संक्रमित आंख को छूने के उपरान्त हाथों को अच्छी तरीके से साफ करना सुनिश्चित करें तथा आँखों को साफ करने हेतु प्रयोग की गई सामग्री यथा गौज अथवा रुई को प्रयोग करने के उपरान्त उचित प्रकार से निस्तारित करें, नियमित रूप से प्रयोग किए जाने वाले चश्मे को भली भांति साफ करें, संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु (यदि उपलब्ध हों तो) सनग्लासेज (गहरे रंग के चश्मे) का प्रयोग करें, पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थों का प्रयोग करें, यदि आंखो में लालिमा है अथवा आँखों से पास किसी प्रकार का स्राव (Discharge) हो रहा है तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें, पर्याप्त अवधि तक विश्राम करें।

जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि इससे बचने हेतु आंखो को बार-बार ना छुयें, सूरज की सीधी धूप तथा धूल-मिट्टी इत्यादि से दूर रहें, घरेलू नुस्खों अथवा अप्रशिक्षित डॉक्टर की सलाह का प्रयोग ना करें, संक्रमित व्यक्ति द्वारा प्रयोग किए जा रहे आई-ड्रॉप, टिशू पेपर, आंखो के मेकअप की सामग्री, तौलिए, तकिए के कवर इत्यादि का प्रयोग ना करें, स्विमिंग पूल, तालाब इत्यादि का प्रयोग ना करें, आंखो की देखभाल में प्रयोग होने वाली किसी व्यक्तिगत सामग्री को अन्य व्यक्तियों के साथ साझा न करें, यदि आप कॉन्टैक्ट लेंसेस का प्रयोग करते हैं तो संक्रमण की अवधि तक इनका प्रयोग रोक दें तथा डॉक्टर की सलाह के उपरांत ही कॉन्टैक्ट लेंसेज को पुनः प्रयोग करना प्रारंभ करें, चिकित्सक की सलाह के बिना किसी प्रकार की आई-ड्रॉप्स अथवा औषधि का प्रयोग ना करें, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से यथासंभव बचें। उन्होंने कंजक्टिवाइटिस के उपचार के संबंध में भी जानकारी दी कि आंखो को साफ करने हेतु आई वाइप्स का प्रयोग करें, आँखों को बार बार न छुएं, आँखों को रगड़ें नहीं, नजदीकी सरकारी चिकित्सालय में चिकित्सक की सलाह के अनुसार उपचार करें, चिकित्सक द्वारा बताई गई पूर्ण अवधि हेतु आई ड्राप्स तथा औषधि का प्रयोग करें, यथासंभव स्वयं को आइसोलेशन में रखें तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें एवं दृष्टि के धुंधला होने (Blurred vision) की स्थिति में तत्काल नेत्र रोग विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Author: Pranshu Gupta

Pranshu Gupta

Recent Posts

पूर्व चेयरमैन रामप्रकाश अग्रवाल उर्फ चुन्नू बाबू के आकस्मिक निधन पर नगर पालिका परिसर मे शोक संवेदना व्यक्त कर दी गई श्रद्धांजलि

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। मंगलवार को नगर पालिका परिषद पुखरायां के सम्मानित पूर्व अध्यक्ष रामप्रकाश अग्रवाल…

14 hours ago

वृद्ध महिला का हत्यारोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात में बीते 4 मई को उधारी के चंद रुपयों के…

14 hours ago

घाटमपुर में गरजे योगी आदित्यनाथ, आपका दिया गया हर एक वोट देश में बदलाव की गारंटी होगा

घाटमपुर कानपुर नगर। घाटमपुर तहसील क्षेत्र के पतारा कस्बा स्थित स्टेशन रोड के पास बुधवार…

14 hours ago

रोडवेज बस की टक्कर से साइकिल सवार घायल

घाटमपुर कानपुर नगर। घाटमपुर के हमीरपुर रोड स्थित गुजैला गांव के पास खेत से लौट…

15 hours ago

साढ़ मे रुपए मांगने से गुस्साए भाई ने बहन की गोली मारकर की हत्या

घाटमपुर कानपुर नगर। साढ़ थाना क्षेत्र के विरसिंहपुर गांव में रुपए मांगने से गुस्साए भाई…

15 hours ago

अनियंत्रित होकर ऑटो पलटा, चार घायल दो रेफर

घाटमपुर कानपुर नगर। शादी समारोह में शामिल होने आए बरातियो से भारी ऑटो लौटते समय…

15 hours ago

This website uses cookies.