कानपुर देहात

पांच बार शिकायतकर्ता ने की शिकायत फिर भी नहीं कोई कार्यवाही

भोगनीपुर कोतवाली के अंतर्गत देवराहट थाना क्षेत्र के गौरी गांव निवासी एक व्यक्ति ने बीते 22 मई को गांव के कुछ लोगों द्वारा उसके घर में आग लगा देने जिससे उसका गृहस्थी का सारा सामान जलकर नष्ट हो जाने तथा थाना पुलिस द्वारा घटना की रिपोर्ट मामूली मारपीट में दर्ज करने तथा शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर सुनवाई न किए जाने संबंधी शिकायती प्रार्थना पत्र मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को दिया है।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली के अंतर्गत देवराहट थाना क्षेत्र के गौरी गांव निवासी एक व्यक्ति ने बीते 22 मई को गांव के कुछ लोगों द्वारा उसके घर में आग लगा देने जिससे उसका गृहस्थी का सारा सामान जलकर नष्ट हो जाने तथा थाना पुलिस द्वारा घटना की रिपोर्ट मामूली मारपीट में दर्ज करने तथा शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर सुनवाई न किए जाने संबंधी शिकायती प्रार्थना पत्र मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को दिया है।

विज्ञापन

पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित को शीघ्र ही न्याय का भरोसा दिया है lकोतवाली क्षेत्र के देवराहट थाने के गौरी गांव निवासी ननखू पुत्र गयाप्रसाद ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया कि बीते 22 मई को समय करीब 11 बजे रात्रि के समय जब वह अपने मकान की छत पर सो रहा था।तभी उसके ही गांव का आजाद पुत्र स्वर्गीय सुग्रीव व उसकी पत्नी तथा दो अन्य अज्ञात लोग उसकी छत पर चढ़कर आ गए।आवाज सुनकर वह अपनी छत से नीचे कूंद गया तथा डर की वजह से शोर मचाता हुआ गांव की तरफ भागा।उक्त लोगों ने उसके घर में आग लगा दी तथा वहां से फरार हो गए।

 

जिसके चलते उसके घर में रखे हुए दस हजार नगदी समेत ग्रहस्थी का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया।घटना के संबंध में उसने शिकायती प्रार्थना पत्र थाना पुलिस को देकर न्याय की गुहार लगाई परंतु थाना पुलिस ने आग की घटना को मामूली मारपीट में दर्ज कर महज खानापूर्ति कर ली।तब से लेकर वह तकरीबन पांच बार शिकायती प्रार्थना पत्र देकर थाना पुलिस से न्याय की गुहार लगा चुका है।लेकिन थाना पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है।जिसको लेकर वह परेशान है।पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

जिलाधिकारी के नेतृत्व में पोलिंग पार्टियां सकुशल हुई रवाना

कानपुर देहात। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल,शांतिपूर्ण,निष्पक्ष रूप में संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी…

3 hours ago

मंत्रमुग्ध कर देने वाली सजावट के साथ तृतीय वार्षिक श्याम महोत्सव हुआ संपन्न

अमन यात्रा ब्यूरो। कानपुर देहात जनपद मुख्यालय स्थित जनकपुरी मैदान में खाटू श्याम बाबा का…

3 hours ago

कमजोर विद्यार्थियों के लिए चलेंगी विशेष कक्षाएं

लखनऊ/कानपुर देहात। सूबे के माध्यमिक विद्यालयों में कमजोर विद्यार्थियों की पहचान की जाएगी। इन विद्यार्थियों…

3 hours ago

वीडियोज के जरिए अध्यापन कार्य का डायट करेगा मूल्यांकन

कानपुर देहात। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के शिक्षण कार्य का अब मूल्यांकन किया…

5 hours ago

This website uses cookies.