कानपुर देहात

पार्टी से टिकट कटा था जनता का प्यार नहीं, राम सिंह यादव ने भरा निर्दलीय पर्चा

सिठमरा जिला पंचायत सीट से निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव ने कोविड 19 (कोरोना) व आचार संहिता के नियमों का पालन करते हुए सादगी भरे अंदाज़ में माती जिला कलेक्ट्रेट में निर्दलीय पर्चा भरा.

कानपुर देहात,ज्ञान सिंह। सिठमरा जिला पंचायत सीट से निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव ने कोविड 19 (कोरोना) व आचार संहिता के नियमों का पालन करते हुए सादगी भरे अंदाज़ में 15 अप्रैल दोपहर 12:30 बजे माती जिला कलेक्ट्रेट में निर्दलीय पर्चा भरा. मीडिया से बातचीत में श्री यादव ने कहा सिठमरा मेरा घर है मैं वँहा किसी का बेटा तो किसी का भाई हूँ इसलिए ये चुनाव मेरा नहीं सिठमरा के एक एक क्रांतिकारी युवा का है मैंने तो सिर्फ़ अपने पिता तुल्य बुजुर्गों के आदेशों का पालन किया है जो मेरा पहला कर्तव्य था।

इसीलिए निर्दलीय ही पर्चा भर दिया आगे क्या होगा ये हमारे सिर पर बुजुर्गों का हाँथ युवाओं का साथ अब आने वाले समय में तय कर देगा मैं अन्य दलों के नेताओं की तरह झूठ फ़रेब व दिखावा पर भरोसा न करते हुए ईश्वर रूपी जनता की सेवा पर भरोसा करता हूँ।

पार्टी के बारे में कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का पहले ही आदेश हो चुका था आपसी सामंजस्य से टिकट वितरण हों अर्थात फ़िर भी कोई लड़ना चाहे तो उसे रोका न जाये मैंने उन्हीं के आदेश का पालन किया है रही बात मेरे टिकट कटने की तो उन्होंने हँसते हुए कहा राजा दशरथ कभी अपने राम को वनवास भेज सकते थे क्या परन्तु कैकेयी और कुबड़ी को भी तो कुछ एहसास कराना था। इस अवसर पर उनके साथ जनसेवक सौरभसिंहदेवेंन्द्र उनके बेटे विजय यादव, नि• ज़ि• प• सदस्य मोंटू कोरी, नारायण मिश्रा आदि सीमित लोग ही मौजूद रहे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button