गोरखपुर,अमन यात्रा । बेमौसम बारिश धान की लगभग तैयार फसल के लिए आफत बनी हुई है। खेतों में अधिकांश धान की फसल लेट गई है। इसके अलावा बारिश के चलते फसल में फंगस भी लग सकता है। कृषि वैज्ञानिकों ने आशंका व्यक्त की है कि इससे किसानों को भारी नुकसान हो सकता है। खेतों में मौजूद करीब 35 फीसद फसल प्रभावित हो सकती है। इसका असर न सिर्फ धान की खेती पर पड़ेगा, बल्कि गेहूं की खेती पर पड़ेगा। बारिश के चलते खेत देर से खाली होंगे। इससे गेहूं की खेती भी पिछड़ेगी।