Categories: खेल

पूर्व क्रिकेटर जहीर खान बोले- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच का फैसला गेंदबाजी से होगा

भारत ने पिछली बार आस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर 2-1 से हराया था. तब वार्नर और स्मिथ टीम में मौजूद नहीं थे क्योंकि दोनों खिलाड़ी गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में एक साल के लिए प्रतिबंधित थे.

मुंबईः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 27 नवंबर से वनडे सीरीज शुरू हो जाएगी. दोनों ही टीमें इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं. इस बार अनुमान लगाना मुश्किल हो गया है कि कौन सी टीम सीरीज में बढ़त बना पाएगी. वैसे पूर्व क्रिकेटर जहीर खान का मानना है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैचों का नतीजा बल्लेबाजों के बजाय गेंदबाजों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा, क्योंकि दोनों टीमों में दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज शामिल हैं.
भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे धारदार गेंदबाज हैं, तो आस्ट्रेलियाई टीम में मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस जैसे तेज गेंदबाज हैं. भारतीय क्रिकेट टीम पूर्ण श्रृंखला के लिये आस्ट्रेलिया में है जिसमें तीन वनडे, तीन टी20 और चार टेस्ट मैच शामिल हैं. दौरा 27 नवंबर से वनडे श्रृंखला के साथ शुरू होगा.

जहीर खान 2011 विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे, उन्होंने कहा, ‘‘आस्ट्रेलियाई पिचों पर हमेशा अच्छा उछाल और तेजी रहती है. इसलिये मुझे लगता है कि गेंदबाज ही वनडे, टी20 और टेस्ट श्रृंखला का फैसला करेंगे और साथ ही टीमें बतौर इकाई प्रतिद्वंदी टीम को कम स्कोर पर रोकने के लिये कैसा प्रदर्शन करती है. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस समय जब कोई विश्व में शीर्ष स्तर के गेंदबाजों के बारे में बात करता है तो हमारे जेहन में जो नाम आते हैं, वे सभी इस श्रृंखला के लिये पिच पर होंगे.’’ जहीर ने यह भी कहा कि स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की मौजूदगी से आस्ट्रेलिया में भारत को कड़ी चुनौती का सामना करना होगा. भारत ने पिछली बार आस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर 2-1 से हराया था तब वार्नर और स्मिथ टीम में मौजूद नहीं थे क्योंकि दोनों खिलाड़ी गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में एक साल के लिये प्रतिबंधित थे.

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘अब स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर आस्ट्रेलियाई टीम में वापसी कर चुके हैं, भारतीयों को निश्चित रूप से आस्ट्रेलिया के पिछले दौरे से ज्यादा कड़ी चुनौती का सामना करना होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस श्रृंखला में कोई भी प्रबल दावेदार नहीं है क्योंकि दोनों ही टीमों के पास बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी लाइन अप है और यही चीज आगामी दौरे को देखने के लिये दिलचस्प बनायेगी.’’

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

इलाहाबाद हाईकोर्ट अपडेट: कार्यवाहक प्रधानाध्यापक पाएंगे प्रधानाध्यापक का वेतन

कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में सालों से प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप…

41 mins ago

जिलाधिकारी के नेतृत्व में जनपद में सकुशल संपन्न हुआ मतदान

कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह के नेतृत्व में लोकसभा 45-जालौन के विधानसभा 208 भोगनीपुर में…

45 mins ago

आउट आफ स्कूल बच्चों को लेकर चलेगा विशेष अभियान

कानपुर देहात। आउट ऑफ स्कूल बच्चो को चिह्नीकरण, पंजीकरण व नामांकन के लिए शारदा यानी…

10 hours ago

आज से परिषदीय स्कूलों के बच्चे करेंगे ऑनलाइन पढ़ाई

कानपुर देहात। गर्मी की छुट्टियों में परिषदीय स्कूलों के छात्र अब ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे। शिक्षक…

10 hours ago

प्रादेशिक खेलकूद में बेसिक-कस्तूरबा की छात्राओं को भी मौका

कानपुर देहात। स्पोर्ट्स फॉर स्कूल कार्यक्रम के तहत प्रदेश स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता 21 अगस्त…

10 hours ago

ग्रीष्मकालीन शिविर में परिषदीय बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

कानपुर देहात। वर्तमान शैक्षणिक सत्र के अन्तिम कार्य दिवस में प्राथमिक विद्यालय खेम निवादा रसूलाबाद…

23 hours ago

This website uses cookies.