गोरखपुर, अमन यात्रा । पुल‍िस की प‍िटाई से मृत कानपुर के व्‍यवसायी मनीष गुप्ता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई। पीएम रिपोर्ट की व्याख्या करने में विशेषज्ञ चिकित्सकों का मानना है कि मौत से पहले मनीष के साथ जमकर मारपीट हुई थी। पिटाई और मौत में महज 15 मिनट का अंतर था। मृत्यु से पहले मनीष कोमा में चले गए थे।

बेरहमी से हुई थी प‍िटाई

मनीष का पोस्टमार्टम डाक्टरों की दो सदस्यीय टीम ने किया था। उस समय मौत की वजह सिर में चोट बताकर बिसरा सुरक्षित किया गया था। सूत्रों ने बताया था कि मनीष के दाहिने हाथ में दो जगह नुकीले हथियार से जबकि माथे और आंख के पास चोट के निशान मिले हैं। नाक और मुंह से भी खून निकला था। गुरुवार को मनीष की पोस्टमार्टम रिपोर्ट इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई। विशेषज्ञों से जब इसकी व्याख्या कराई गई तो उनका कहना था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो लिखा गया है उसके मुताबिक शरीर पर जितनी जगह और जैसी चोट है, वह गिरने या भागने की वजह से कतई नहीं लग सकती।