आगराउत्तरप्रदेश

प्रचार थमने के बावजूद वोटरों को लुभाने का चल रहा है खेल, साड़ी और मिठाइयां पुलिस ने की ज़ब्त

आगरा में पंचायत चुनाव के दौरान वोटर्स को लुभाने के लिये साड़ी और मिठाइयां बांटी जा रही थीं. इस दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक हजार साड़ी व मिठाइयां बरामद की.

Story Highlights
  • आगरा में बांटी जा रही थी साड़ी व मिठाइयां

आगरा,अमन यात्रा :  जहां एक और उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं तो वहीं, विभिन्न पदों के उम्मीदवारों ने भी वोटरों को लुभाने के लिए नए-नए नायाब तरीके ढूंढ लिए हैं. दूसरी तरफ पुलिस ने भी प्रत्याशियों को आचार संहिता का पाठ पढ़ाने के लिए पूरी तरीके से कमर कस ली है. ऐसा ही मामला थाना अछनेरा क्षेत्र के गांव अभेदोपुरा में देखने को मिला है. यहां पर प्रधान पद की उम्मीदवार पिस्ता देवी के द्वारा वोटरों को लुभाने के लिए आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए साड़ी व मिठाइयों का वितरण किया जा रहा था.

एक हजार साड़ी बरामद

इसकी सूचना किरावली चौकी पुलिस को लगी तो पुलिस के द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर वोटरों को बांटने के लिए रखी लगभग 1000 साड़ी और चुन्नियां और 300 से 400 पैकेट मिठाई के बरामद किए गये. पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

आगरा में कल मतदान

बता दें कि, आगरा में पंचायत चुनाव का प्रचार थम गया है.  बुधवार शाम को पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी. 15 अप्रैल सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक 15 ब्लॉक की 688 पंचायतों में मतदान होगा. मतदान से 48 घंटे पहले ही प्रचार व अन्य चुनावी गतिविधियां प्रतिबंधित कर दी गईं हैं.

जिले में 688 प्रधान, 51 जिला पंचायत सदस्य समेत 2400 से अधिक पदों के लिए मतदान होगा. एक मतदाता चार वोट डालेगा. बूथ पर मतदाता को अलग-अलग रंग के मतपत्र मिलेंगे.

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button