सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हरथला की रहने वाली किशोरी हाईस्कूल की छात्रा है। वह एक ब्यूटी पार्लर में काम भी करती है। थाना क्षेत्र में मंगल का बाजार के रहने वाले एक युवक से उसका प्रेम प्रसंग है। प्रेमी से बातचीत करते किशोरी को उसके भाई ने देख लिया। तब युवक ने किशोरी को घर आने पर देख लेने की धमकी दी। डर के कारण किशोरी प्रेमी के पीछे चल पड़ी। प्रेमी के दरवाजे पर पहुंचकर शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया। देर रात तक किशोरी के घर वापस न लौटने से परेशान स्वजन उसकी तलाश में जुटे। वे किशोरी के प्रेमी के घर पहुंच गए। प्रेम प्रसंग को लेकर दोनों पक्षों में रार शुरू हो गई। इस बीच तनातनी की जानकारी पुलिस को मिली। हरथला चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह राणा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों से बातचीत के बाद उन्होंने नाबालिग को कब्जे में ले लिया। किशोरी थाने लाई गई। देर रात किशोरी की मांग पर पुलिस ने उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। सुबह पुलिस ने दोबारा किशोरी के परिजनों से संपर्क साधा। तब उन्होंने भूत का चक्कर बताते किशोरी को बीमार करार दिया। सिविल लाइन थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों को गुरुवार को थाने बुलाया गया है। प्रकरण में फिलहाल कोई तहरीर नहीं है। तहरीर के ही आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।