सुरियावां भदोही अमन यात्रा : फर्जी नाम पता के आधार पर नौकरी कर रही शिक्षिका के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। कार्रवाई होते ही शिक्षिका फरार हो गई। विभाग की ओर से रिकवरी की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

विकास खंड अभोली के मऊरामशाला प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर तैनात श्याम दुलारी दौलताबाद, मोहम्मदाबाद गाजीपुर कई साल से नौकरी कर रही थी। आनलाइन जांच में पाया गया कि एक ही दर- पते पर दो शिक्षिका नौकरी कर रही हैं। इस संबंध में श्याम दुलारी को नोटिस जारी की गई। नोटिस जारी होते ही वह फरार हो गई। कई बार उसे जांच कमेटी के सामने उपस्थित होने को कहा गया लेकिन उसका कहीं पर पता नहीं चल पाया जबकि मूल रूप से काम कर रही शिक्षिका ने अपने पूरे अभिलेख जांच अधिकारी को सौंप दी। बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी नीरज श्रीवास्तव ने शिक्षिका श्याम दुलारी के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है।