कानपुर, अमन यात्रा। विद्युत विभाग के कोरोना संक्रमित एसडीओ और टीजी-2 की मौत हो गई। स्वजन ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है।

अधीक्षण अभियंता विद्युत कार्यालय में तैनात उपखंड अधिकारी (एसडीओ) वीरेंद्र ङ्क्षसह इटावा के भरथना कस्बे के मूल निवासी थे। वह कुछ माह पहले ही स्थानांतरित होकर जिले में आए थे। शनिवार शाम उनकी अचानक तबीयत बिगडऩे पर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आक्सीजन लेवल कम होने पर उनकी जांच कराई गई तो रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप पर उन्हें एल-2 अस्पताल में भर्ती किया गया। यहां हालत गंभीर होने पर सैफई के लिए रेफर किया गया। वहां इंसेटिव केयर यूनिट (आइसीयू) में बेड न होने की बात कहकर घंटों अस्पताल के बाहर इंतजार कराया गया। मुख्यमंत्री के साथ विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को ट्वीट करके मामले की जानकारी दी गई, तब उन्हें भर्ती किया गया, लेकिन कुछ समय बाद ही उनकी मौत हो गई। इसी तरह नीबकरोरी उपकेंद्र पर तैनात फतेहगढ़ निवासी टेक्निकल ग्रेड-2 (टीजी-2) जोगेंद्र शाक्य भी कोरोना से संक्रमित थे। हालत बिगडऩे पर उन्हें कन्नौज मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया।