करियर

फोरेंसिक साइंस में हैं कई बेहतरीन मौके, बारहवीं के बाद बना सकते हैं करियर

यदि आपकी जिज्ञासु और साहसी कार्यों में रुचि है तो यकीनन आप एक बेहतर फोरेंसिक एक्सपर्ट बन सकते हैं। हर फील्ड में आज साइंस का उपयोग महत्वपूर्ण है इसलिए करियर के लिहाज से साइंस की पकड़ लगातार बढ़ रही है।

यदि आपकी जिज्ञासु और साहसी कार्यों में रुचि है तो यकीनन आप एक बेहतर फोरेंसिक एक्सपर्ट बन सकते हैं। हर फील्ड में आज साइंस का उपयोग महत्वपूर्ण है इसलिए करियर के लिहाज से साइंस की पकड़ लगातार बढ़ रही है। फोरेंसिक साइंस इसका एक सटीक उदहारण है। ये घटना की जड़ तक पहुंचने के लिए नई-नई तकनीकों के माध्यम से सबूतों की जांच करते हैं व अपराधियों को पकड़ने में मदद करते हैं। उसके लिए क्राइम सीन, ब्लड सेंपल, डीएनए प्रोफाइलिंग, नई टेक्निक्स के बारे में रिसर्च आदि की जांंच करते हैं। आइए जानते हैं इससे जुड़ी कुछ जानकारियां..

इस क्षेत्र में आगे बढ़ने से पहले कुछ स्किल्स के बारे में जानना ज़रूरी है…

-साइंस की अच्छी समझ

-जांच के लिए दिमागी रूप से तैयार

-धैर्य का होना है जरूरी

-एकाग्रता

-टीम के साथ ताल-मेल

-काम के प्रति सतर्कता


ज़रूरी योग्यता

फोरेंसिक साइंस फील्ड में करियर बनाने के लिए 12वीं में साइंस होनी ज़रूरी है। तभी आप फोरेंसिक साइंस में ग्रेजुएशन कर सकते हैं। एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स जैसे-फोरेंसिक साइंस और क्रिमिनोलॉजी की मदद से भी आप आसानी से इस फील्ड में एंट्री ले सकते हैं। यदि आप इस फील्ड में मास्टर डिग्री लेना चाहते हैं तो इसके लिए बारवीं में फिज़िक्स, केमिस्ट्री, जूलोजी, बॉटनी, बायोकेमिस्ट्री आदि विषयों में से किसी एक में कम से कम 50 फीसदी अंकों का होना ज़रूरी है।


योग्यता के अनुसार चुनें कोर्स

ग्रेजुएशन कोर्स

-बीएससी इन फोरेंसिक साइंस


डिप्लोमा कोर्स

-डिप्लोमा इन फोरेंसिक साइंस एंड क्रिमिनोलॉजी

-डिप्लोमा इन फोरेंसिक साइंस एंड लॉ


पोस्ट ग्रेजुशन कोर्स

-एमडी इन फोरेंसिक साइंस (एमबीबीएस के बाद)

-एमएससी इन क्रिमिनोलॉजी एंड फोरेंसिक साइंस

-एमएससी इन साइबर फोरेंसिक्स एंड इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी

-एमए क्रिमिनोलॉजी एंड क्रिमिनल जस्टिस


इन संस्थानों से करें कोर्स

-लोक नायक जयप्रकाश नारायण नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ क्रिमिनोलॉजी ऐंड फोरेंसिक साइंस, दिल्ली

-सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी, हैदराबाद

-सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी, चंडीगढ़

-डॉ. भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी, आगरा

-गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली

-इंस्टीट्यूट ऑफ फोरेंसिक साइंस ऐंड क्रिमिनोलॉजी, बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी

-डिपार्टमेंट ऑफ फोरेंसिक साइंस, पंजाब यूनिवर्सिटी

-दिल्ली यूनिवर्सिटी

इन पदों पर मिल सकती है नौकरी

1.क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन 2.फोरेंसिक पैथोलॉजी 3.फोरेंसिक एंथ्रोपोलॉजी 4.फोरेंसिक डेंटिस्ट्री 5.फोरेंसिक एंटोमोलॉजी 6.फोरेंसिक सीरोलॉजी 7.फोरेंसिक केमिस्ट 8.फोरेंसिक इंजीनियर 9.फोरेंसिक आर्टिस्ट व स्कल्पचर 10.टॉक्सिकोलॉजी आदि।

 

 

 

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button