कानपुर देहात

भाजपा सरकार क्या ‘हिरासत में मौत’ का विश्व-रिकॉर्ड बनाना चाहती है : अखिलेश यादव

जिले में बीते दिनों पुलिस द्वारा बेरहमी पूर्वक की गई पिटाई से मृत व्यापारी की पत्नी द्वारा लिखे गए मार्मिक पत्र और मांगे गए न्याय पर सपा सुप्रीमो परिजनों से मिलने लालपुर सरैया पहुंचे। मृतक के समस्त परिजनों से मुलाकात करते हुए सपा सुप्रीमो ने मृतक की पत्नी शालिनी को हर संभव न्याय दिलाए जाने का आश्वासन देते हुए सरकार से तत्काल एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने एवं घटना की जांच सीबीआई अथवा सेटिंग जज से कराए जाने की मांग करते हुए उन्होंने साफ तौर से कहा कि भाजपा के नेतृत्व की सरकार में इस प्रकार की मौतों का ग्राफ बढ़ा है।

अमन यात्रा, कानपुर देहात। जिले में बीते दिनों पुलिस द्वारा बेरहमी पूर्वक की गई पिटाई से मृत व्यापारी की पत्नी द्वारा लिखे गए मार्मिक पत्र और मांगे गए न्याय पर सपा सुप्रीमो परिजनों से मिलने लालपुर सरैया पहुंचे। मृतक के समस्त परिजनों से मुलाकात करते हुए सपा सुप्रीमो ने मृतक की पत्नी शालिनी को हर संभव न्याय दिलाए जाने का आश्वासन देते हुए सरकार से तत्काल एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने एवं घटना की जांच सीबीआई अथवा सेटिंग जज से कराए जाने की मांग करते हुए उन्होंने साफ तौर से कहा कि भाजपा के नेतृत्व की सरकार में इस प्रकार की मौतों का ग्राफ बढ़ा है।उन्होंने सवाल किया कि आखिर जो पुलिस हमें सुरक्षा देने का दायित्व निभाती है उसी पुलिस के कुछ लोगों को यह अधिकार कौन दे देता है कि वह थाने में बंद करके किसी को इतना मारे कि उसकी जान ही चली जाए। उन्होंने पार्टी की ओर से भी पांच लाख की मदद दिए जाने की बात कही।

 

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को पत्र लिखकर उनसे मुलाकात करने और मामले में न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई गई थी। जिस पर सोमवार की दोपहर सपा सुप्रीमो मृत व्यापारी बलवंत सिंह के परिजनों से मिलने लालपुर सरैया गांव पहुंचे परिजनों से आवश्यक मुलाकात के उपरांत मीडिया से वार्ता करते हुए सपा सुप्रीमो द्वारा प्रदेश में जंगलराज होने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की मौतों का ग्राफ भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व की सरकार में काफी बड़ा है जनता दहशत में रह रही है लेकिन सरकार आंकड़ों का खेल कर रही है उन्होंने मृतक के परिजनों को तत्काल एक करोड़ की आर्थिक सहायता और माता-पिता को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किए जाने के साथ जो जमीन देने का सरकार की ओर से फायदा हुआ है।

वह जमीन अति शीघ्र उपलब्ध कराते हुए मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग करते हुए प्रकरण की सी बी आई अथवा सेटिंग जज से जांच कराते हुए परिवार को न्याय दिए जाने की मांग की गई। इस दौरान सपा जिला अध्यक्ष प्रमोद यादव, पूर्व सांसद राजाराम पाल, पूर्व एम एलसी दिलीप यादव, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष चौधरी वीरसेन यादव, भोगनीपुर से प्रत्याशी रहे नरेंद्र पाल सिंह मनु, महिला सभा की पूर्व जिला अध्यक्ष रंजू यादव, रसूलाबाद के युवा नेता विजय गुप्ता, हाजी फैजान खान, सपा अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष शेखू खान, वरिष्ठ सपा नेता अशोक यादव, शिशु पाल सिंह यादव, राम चन्द्र सिंह यादव, जितेंद्र यादव, पंकज यादव व विशाल यादव सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

मतदान कर्मियों से शुल्क लेकर भोजन, नाश्ता व चाय की व्यवस्था करेंगी रसोइयां

कानपुर देहात। लोकसभा चुनाव के अवसर पर मतदान कर्मियों को संबंधित मतदान केंद्रों पर भोजन,…

34 mins ago

चुनाव में गड़बड़ी करने वालों को सबक सिखाएगी पुलिस चौकी प्रभारी दस्तमपुर अनिलेश कुमार

पुखरायां।लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को चौकी प्रभारी दस्तमपुर थाना डेरापुर ने पैरामिलिट्री फोर्स के…

14 hours ago

भगवान बुद्ध ने दिया करुणा मानवता का संदेश संचालक एसएससी क्लासेस जीतेंद्र संखवार

पुखरायां।कानपुर देहात के बरगवां गांव में शनिवार को पांच दिवसीय बौद्ध कथा का शुभारंभ किया…

15 hours ago

विद्यार्थियों ने सेल्फी पाइंट बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक

कानपुर देहात। लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की जागरूकता के लिए जिलेभर में मतदाता जागरूकता अभियान…

15 hours ago

मतदाता,मतदाता सूची में अपने नाम, बूथ एवं बी०एल०ओ० आदि की जानकारी हेतु करे संपर्क।

कानपुर देहात। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद…

18 hours ago

This website uses cookies.